'अपना रवैया बदलने को तैयार नहीं राज्य सरकार', कर्नाटक कांग्रेस पर केंद्रीय मंत्र कुमारस्वामी का निशाना

    कुमारस्वामी ने कहा- जब यह सरकार सत्ता में आई तो उन्होंने मतदाताओं को संदेश दिया कि हम बहुत साफ-सुथरा प्रशासन, पारदर्शी प्रशासन देंगे, लेकिन क्या हो रहा है?

    'अपना रवैया बदलने को तैयार नहीं राज्य सरकार', कर्नाटक कांग्रेस पर केंद्रीय मंत्र कुमारस्वामी का निशाना
    जेडीएस नेता और केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी 27 जून 2024 को एनडीए संसदीय दल की बैठक में शामिल होने के दौरान | Photo- ANI

    बेंगलुरु (कर्नाटक) : केंद्रीय मंत्री और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सोमवार को कर्नाटक में कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और "पारदर्शिता और स्वच्छ प्रशासन" के बारे में उनके चुनावी वादों पर सवाल उठाए.

    कुमारस्वामी ने कहा कि सत्ता में आने के एक साल बाद भी, राज्य सरकार ने "अपना रवैया बदलने को नकार चुकी है."

    कुमारस्वामी ने कहा, "जब यह सरकार सत्ता में आई तो उन्होंने मतदाताओं को संदेश दिया कि हम बहुत साफ-सुथरा प्रशासन, पारदर्शी प्रशासन देंगे. लेकिन क्या हो रहा है? उन्होंने कर्नाटक के लोगों से पारदर्शिता के बारे में जो वादा किया था, वह हमने पिछले एक साल में कहीं नहीं देखा."

    यह भी पढे़ं : 'केरल सरकार अवैध निवास, खनन में है शामिल, इकोसेंसिटिव जोन बनाए', वायनाड लैंडस्लाइड पर बोले भूपेंद्र यादव

    सरकार को हम दे चुके काफी समय, इसने नहीं बदला अपना रवैया : कुमारस्वामी

    उन्होंने राज्य सरकार पर "अधिकारियों पर दबाव बनाने और तबादलों के लिए पैसे लेने" का आरोप लगाया.

    उन्होंने कहा, "जब नई सरकार सत्ता में आई, तो हमें उन्हें इसे पूरा करने के लिए कुछ समय देना पड़ा. लेकिन एक साल से अधिक समय से हम इस सरकार को पर्याप्त समय दे चुके हैं. लेकिन उन्होंने इस परिस्थिति में अपना रवैया नहीं बदला है."

    कुमारस्वामी ने कहा कि राज्य में भाजपा और जेडी-एस द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित 'मैसूर चलो' पदयात्रा "लोगों को शिक्षित करने" के लिए है. कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल-सेक्युलर (जेडीएस) के विपक्षी गठबंधन ने कथित एमयूडीए और वाल्मीकि निगम घोटालों को लेकर 3 अगस्त को बेंगलुरु के केंगेरी से मैसूर तक अपनी 10 दिवसीय 'मैसूर चलो' पदयात्रा शुरू की.

    कुमारस्वामी ने कहा- हम कर्नाटक के लोगों को जागरूक कर रहे

    कुमारस्वामी ने कहा, "हमने कर्नाटक के लोगों में जागरूकता लाने का फैसला किया. इसके लिए वास्तव में, भाजपा और जेडीएस ने लोगों को शिक्षित करने के लिए संयुक्त रूप से यह पदयात्रा - 'मैसूर चलो' शुरू की.

    हम वास्तव में कर्नाटक के लोगों के सामने हैं. मेरे हिसाब से, वे (राज्य सरकार) एक मिनट के लिए भी इस पद पर नहीं रह सकते."

    कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कथित मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) घोटाले को लेकर भाजपा की पदयात्रा की आलोचना की और कहा कि वे एक गैर-मुद्दे को मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

    यह भी पढे़ं : हरियाणा BJP सह प्रभारी बिप्लब देब का विपक्ष पर वार, बोले- देश को बर्बाद करना चाहती कांग्रेस

    भारत