मेरठ में BJP प्रत्याशी अरुण गोविल के सामने सपा ने बदला अपना प्रत्याशी, मौजूदा विधायक अतुल प्रधान को मैदान में उतारा

    लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए मेरठ (Meerut) सीट से सपा ने अपना प्रत्याशी बदल दिया है. पार्टी ने सरधना सीट से मौजूदा विधायक अतुल प्रधान (Atul Pradhan) को मेरठ सीट से उतारा है.

    मेरठ में BJP प्रत्याशी अरुण गोविल के सामने सपा ने बदला अपना प्रत्याशी, मौजूदा विधायक अतुल प्रधान को मैदान में उतारा

    लखनऊ:  लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए मेरठ (Meerut) सीट से सपा ने अपना प्रत्याशी बदल दिया है. पार्टी ने सरधना सीट से मौजूदा विधायक अतुल प्रधान (Atul Pradhan) को मेरठ सीट से उतारा है. दूसरी तरफ सत्तारुढ़ पार्टी बीजेपी (BJP) ने इस सीट से अरुण गोविल (Arun Govil) को उतारा है.

    भारी विरोध से चलते सपा ने बदला अपना प्रत्याशी 

    राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी सपा (SP) ने मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से दिग्गज नेता एवं मौजूदा सरधना विधायक अतुल प्रधान को मौका दिया है. इससे पहले पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के अधिवक्ता भानु प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन भारी विरोध के बाद सपा (SP) ने इनका टिकट काट दिया. 

    छात्र राजनीति से की थी चुनावी सफर की शुरुआत 

    बता दें कि अतुल प्रधान ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय छात्र राजनीति की शुरुआत की थी. इसके बाद ये सपा से छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं. पहली बार इन्होंने साल 2012 में सपा की टिकट पर सरधना सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन भाजपा के संगीत सोम से हार का सामना करना पड़ा और ये तीसरे नंबर थे. 

    BJP के संगीत सोम को 18,160 वोटों से हराया 

    सपा ने साल 2017 में अतुल पर दोबारा भरोसा जताया और लेकिन इस बार भी बीजेपी के संगीता सोम से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि 2022 विधानसभा चुनाव में इन्होंने 18,160 वोटों से जीत दर्ज की और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम को हराया. सपा ने एक बार फिर अतुल पर प्रधान पर भरोसा जताया है. 2024 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में इनकी टक्कर ये बीजेपी (BJP) प्रत्याशी अरुण गोविल (Arun Govil) से होगी.

    यह भी पढ़ें-  नाराज चल रहे RJLP प्रमुख पशुपति पारस जेपी नड्डा से की मुलाकात, लोकसभा चुनाव में NDA को करेंगे सपोर्ट