'यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है', Congress Manifesto के लांच पर बोले राहुल गांधी

    राहुल गांधी ने कहा, "ये चुनाव लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है. एक तरफ नरेंद्र मोदी जी और NDA लोकतंत्र और संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं. दूसरी तरफ INDIA गठबंधन लोकतंत्र और संविधान की रक्षा कर रहा है."

    'यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है', Congress Manifesto के लांच पर बोले राहुल गांधी

    नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस पार्टी ने आज अपना घोषणापत्र जारी कर दिया. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है. उन्होंने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर इस दौरान भाजपा पर निशाना साधा. 'न्याय पत्र' लॉन्च करने के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, CPP चेयरपर्सन सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, मैनिफेस्टो समिति के अध्यक्ष पी चिदंबरम और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल मौजूद रहे. 

    राहुल गांधी ने पार्टी के घोषणा पत्र के जारी होने के दौरान कहा, "ये चुनाव लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है. एक तरफ नरेंद्र मोदी जी और NDA लोकतंत्र और संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं. दूसरी तरफ INDIA गठबंधन लोकतंत्र और संविधान की रक्षा कर रहा है. ये चुनाव इन दो शक्तियों के बीच है."

    यह भी पढे़ं : 'हमारा घोषणापत्र देश के राजनीतिक इतिहास में 'न्याय के दस्तावेज़' के तौर पर याद किया जाएगा', कांग्रेस अध्यक्ष खरगे बोले

    राहुल ने कहा- इलेक्टोरल बॉन्ड से सारी जानकारी सामने आ गई है

    उन्होंने कहा, "नरेंद्र मोदी ने ED-CBI जैसी तमाम संस्थाओं को कैप्चर करके फाइनेंशियल मोनोपॉली बना ली है. लेकिन अब इलेक्टोरल बांड की सारी जानकारी सामने आ गई है. 'किससे उगाही हुई' 'किसको कॉन्ट्रैक्ट दिया है.' कॉन्ट्रैक्ट के बाद कितना पैसा दिया है. इसका पूरा ब्लू प्रिंट सामने आ गया है, इसलिए नरेंद्र मोदी डरे हुए हैं और 400 पार का नंबर अब 180 पार नहीं होने वाला."

    चिदंबरम बोले- हमारा घोषणा पत्र पिछले 10 सालों में हुए नुकसान की भरपाई करेगा

    इस दौरान घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष पी चिदंबरम ने कहा, "ये कांग्रेस कार्य समिति और कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा अनुमोदित अंतिम घोषणापत्र है. घोषणापत्र का व्यापक विषय 'न्याय' है. पिछले 10 सालों में न्याय के हर पहलू को खतरे में डाला गया है, कमजोर किया गया है, कम किया गया है और कुछ मामलों में तो नकारा दिया गया है."

    उन्होंंने कहा, "हम ज़मीन पर एक सक्रिय कार्यकर्ता थे जो समझ सकते थे कि इस देश में क्या हो रहा है. मुझे यह बताते हुए दुख हो रहा है कि हमने 2019 में जो भविष्यवाणी की थी वह 2024 में सच हो गई है. हमने कहा था कि कमजोर वर्ग को उनके अधिकारों और विशेषाधिकारों से वंचित कर दिया जाएगा, संस्थानों पर कब्जा कर लिया जाएगा, स्वतंत्रता पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा, संसद कमजोर कर दी जाएगी और हम निरंकुशता की ओर बढ़ेंगे. हमारा घोषणापत्र पिछले 10 सालों में देश को हुए नुकसान की भरपाई के लिए साहसिक कदम उठाने पर केंद्रित है."

    केसी वेणुगोपाल ने कहा- कल दो रैलियों में घोषणापत्र होगा लांच

    कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने आज जारी घोषणापत्र के दौरान कहा, "हमने आज घोषणापत्र जारी कर दिया है. कल, हम इसे दो रैलियों के साथ लॉन्च कर रहे हैं: एक जयपुर (राजस्थान) में और एक हैदराबाद (तेलंगाना) में."

    यह भी पढे़ं : Congress manifesto: बड़ी-बड़ी बातों से सीमा सुरक्षित नहीं होती, पाकिस्तान आतंकवाद खत्म करना चाहेगा तो होगी उससे बात