गांधीनगर/नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुजरात के गांधीनगर में चौथे री-इन्वेस्ट रिन्यूवेबल मीट का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने तीसरी बार केंद्र अपनी सरकार बनने को लोगों की अकांक्षाओं से जोड़ा है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले 3 दिनों में यहां एनर्जी के भविष्य, तकनीक और नीतियों पर गंभीर चर्चा होगी."
यह भी पढे़ं : अमेरिकी चुनाव : डोनाल्ड ट्रम्प की फिर से हत्या की कोशिश, जो बाइडेन ने राजनीतिक हिंसा की कोई जगह नहीं
कहा- तीसरे कार्यकाल में लोगों की अकांक्षाएं उड़ान भरेंगी
केंद्र में अपनी सरकार तीसरी बार बनने पर मोदी ने कहा, "आप सभी जानते हैं कि भारत की जनता ने 60 साल बाद लगातार किसी सरकार को 3rd term दिया है. हमारी सरकार को मिले तीसरे टर्म के पीछे भारत की बहुत बड़ी अकांक्षाएं हैं. आज 140 करोड़ भारतवासियों को भरोसा है कि उनकी अकांक्षाओं को पिछले 10 साल में जो पंख लगे हैं, वो इस 3rd term में एक नई उड़ान भरेंगे."
"देश के गरीब, दलित, पीड़ित, शोषित और वंचित को भरोसा है कि हमारा 3rd term उसके गरिमापूर्ण जीवन जीने की गारंटी बनेगा. 140 करोड़ भारतीय भारत को तेजी से टॉप 3 economies में पहुंचाने का संकल्प लेकर काम कर रहे हैं."
यह भी पढे़ं : UP के बहराइच में अब भेड़िये ने 11 साल लड़के पर किया हमला, ये छठा 'किलर' भेड़िया लगातार दे रहा चकमा
हमारी सरकार के 100 दिन के काम में दिखती है प्राथमिकता : मोदी
"तीसरे कार्यकाल के 100 दिन में, हमारी प्राथमिकता भी दिखती हैं, हमारी स्पीड और स्केल का भी एक रेफलेक्शन मिलता है. इस दौरान हमने हर उस सेक्टर और हर उस फैक्टर पर ध्यान दिया है, जो भारत के तेज विकास के लिए जरूरी है."
उन्होंने कहा, "इन 100 दिनों में physical और social infrastructure के विस्तार के लिए अनेक महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. भारत में हम 7 करोड़ घर बना रहे हैं. सरकार के पिछले 2 term में हम इसमें से 400 मिलियन यानी 4 करोड़ घर बना चुके हैं और तीसरे टर्म में हमारी सरकार ने 3 करोड़ नए घर बनाने का काम शुरू भी कर दिया है."
पीएम मोदी ने कहा, "आज भारतीयों को ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया को लगता है कि भारत 21 सदी की best bet है. इस महीने की शुरुआत में ही Global Fintech Fest का आयोजन हुआ, इसके बाद 1st solar international festival में दुनियाभर से लोग शामिल हुए. फिर ग्लोबल सेमीकंडक्टर समिट में दुनिया के कोने-कोने से लोग आए और अब आज हम यहां Green Energy के भविष्य पर चर्चा के लिए जुटे हैं."
"हमारे लिए Green Future, Net Zero, ये कोई Fancy Words नहीं हैं. ये भारत की जरूरत है, ये भारत का commitment है, भारत की हर राज्य सरकार का commitment है."
उन्होंने कहा, "आजकल भारत में लोग अपनी मां के नाम पर पेड़ लगा रहे हैं - 'एक पेड़ मां के नाम'. मैं आप सभी से भी इस अभियान से जुड़ने का आग्रह करूंगा. भारत में Renewable energy की demand तेज हो रही है. सरकार भी इस demand को पूरा करने के लिए नई policies बना रही है, हर तरह से support दे रही है."
यह भी पढे़ं : भारत चिप्स से तैयार माल तक 100% इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग में खुद को तैयार करने में जुटा : रिपोर्ट