नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शारदीय नवरात्रि के पहले दिन देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.
पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "समस्त देशवासियों को नवरात्रि की असीम शुभकामनाएं। शक्ति-वंदना को समर्पित यह पावन पर्व हर किसी के लिए शुभकारी सिद्ध हो, यही कामना है. जय माता दी!"
उन्होंने एक्स पर लिखा, "नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की करबद्ध प्रार्थना! उनकी कृपा से हर किसी का कल्याण हो। देवी मां की यह स्तुति आप सबके लिए…"
यह भी पढे़ं : हरियाणा चुनाव में AAP कैंडिडेट ने कांग्रेस उम्मीदवार को दिया समर्थन, पार्टी ने कहा- वह सबसे बड़ी उम्मीद
अमित शाह ने दुनिया के कल्याण खुशी और शांति की प्रार्थना की
गृहमंत्री अमित शाह ने भी साथी भारतीयों को अपनी शुभकामनाएं दीं और इस शुभ अवसर पर दुनिया के लिए "कल्याण, खुशी और शांति" की प्रार्थना की.
अमित शाह ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "समस्त देशवासियों को नवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं. नवरात्रि, शक्ति की आराधना, आध्यात्मिक ऊर्जा के संचय और जगत जननी मां अम्बे के नौ रूपों की उपासना का महापर्व है. मां दुर्गा से समस्त विश्व के कल्याण, सुख और शांति की कामना करता हूं. जय माता दी! "
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर एक पोस्ट में जनता के साथ अपनी शुभकामनाएं साझा कीं और साथी देशवासियों के लिए "सुख, शांति और समृद्धि" की आशा व्यक्त की.
राहुल गांधी समेत कांग्रेस नेताओं ने सुख-शांति की कामना की
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को नवरात्रि के पहले दिन शुभकामनाएं दीं और त्यौहार के महत्व पर जोर दिया.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, " नवरात्रि के शुभ पर्व पर सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं. मां दुर्गा की कृपा आप पर सदा बनी रहे और आपका जीवन खुशियों से भरा रहे. जय माता दी."
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा, "आज के शुभ दिन से शारदीय नवरात्र का आरंभ हो रहा है - शक्तिस्वरूपा मां दुर्गा की पूजा का महापर्व. देश-विदेश में फैले हुए माता के भक्तों को त्यौहारों की इस श्रृंखला की बहुत-बहुत बधाई. पूरा देश धन-धान्य से संपन्न हो; जन रोग-शोक-जरा-मरण से मुक्त रहे. मां का स्नेहाशीष सभी बच्चों पर बरसे. ॐ जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी. दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोस्तु ते."
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी एक्स पर एक पोस्ट में अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा, "शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा की आराधना के महापर्व, शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. आदिशक्ति की कृपा सभी पर बनी रहे और ये पावन पर्व आपके जीवन में सुख, समृद्धि, उल्लास एवं शांति का संचार करे, ऐसी मेरी मंगलकामना है."
देशभर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी
देवी दुर्गा की पूजा के लिए समर्पित नौ दिवसीय उत्सव के पहले दिन को मनाने के लिए देशभर के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. दिल्ली में, छतरपुर में श्री आध्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर में एक जीवंत आरती समारोह हुआ, जिसमें शुभ अनुष्ठानों में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े.
पश्चिम बंगाल में, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को जोधपुर पार्क में दुर्गा पूजा समारोह का उद्घाटन किया. अपने संबोधन में, उन्होंने एकता और समावेशिता के महत्व पर प्रकाश डाला और उत्सव के दौरान सभी की भलाई की कामना की.
उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि मां दुर्गा सभी को स्वस्थ रखें. हम सभी धर्मों, जातियों और भाषाओं का सम्मान करते हैं. जबकि प्रशासन आपके साथ है, यह भी महत्वपूर्ण है कि आप पूजा के दौरान हमारा समर्थन करें."
9 दिन तक मनाया जाता है यह त्यौहार
शारदीय नवरात्रि एक जीवंत और पवित्र हिंदू त्यौहार है जो 9 रातों तक चलता है, जिसमें देवी दुर्गा के दिव्य स्त्री ऊर्जा का उत्सव मनाया जाता है. अश्विन के चंद्र महीने में मनाये जाने वाले इस त्यौहार पर पूजा, विस्तृत अनुष्ठान और सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं. प्रत्येक दिन देवी के एक अलग रूप को समर्पित होता है, जो शक्ति, करुणा और ज्ञान के विभिन्न पहलुओं का प्रतीक है.
भक्त उपवास करते हैं, भक्ति गीत गाते हैं और गरबा और डांडिया जैसे पारंपरिक नृत्यों में भाग लेते हैं, जिससे एक खुशनुमा माहौल बनता है.
यह भी पढे़ं : हरियाणा में चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन- राहुल गांधी निकालेंगे विजय संकल्प रैली, दो जनसभाएं करेंगे