नई दिल्ली : संसद की लोक लेखा समिति (PAC) ने गुरुवार को अपनी बैठक टाल दी, क्योंकि इसमें भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) की अध्यक्ष माधबी पुरी बुच के समिति के समक्ष पेश न होने पर हंगामा हुआ.
सूत्रों के अनुसार, सेबी की अध्यक्ष माधबी बुच को गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में पीएसी के समक्ष पेश होना था.
यह भी पढे़ं : महाराष्ट्र कांग्रेस नेता वडेट्टीवार ने कहा- सीट बंटवारे की समस्या सुलझी, 200 से ज्यादा सीटें जीतेगा MVA
बुच ने बताया कि वह दिल्ली आने की हालत में नहीं हैं : कांग्रेस नेता वेणुगोपाल
पीएसी के अध्यक्ष कांग्रेस के के सी वेणुगोपाल ने संवाददाताओं को बताया कि माधबी बुच ने गुरुवार सुबह उन्हें सूचित किया कि वह दिल्ली आने की स्थिति में नहीं हैं.
वेणुगोपाल ने कहा, "समिति की पहली बैठक में ही हमने अपने विनियामक निकायों की समीक्षा के लिए खुद से संज्ञान लिए विषय को रखने का निर्णय लिया. इसीलिए हमने आज सुबह सेबी को समीक्षा के लिए बुलाया. समिति शाखा से जुड़े लोगों को नोटिस भेजती है. सबसे पहले, उन्होंने छूट मांगी, सेबी अध्यक्ष ने समिति के समक्ष उपस्थित होने से छूट मांगी, जिसे हमने अस्वीकार कर दिया. उसके बाद, उन्होंने कन्फर्म किया कि वह और उनकी टीम इस समिति में उपस्थित रहेंगी... आज सुबह, उन्होंने (सेबी अध्यक्ष, माधबी पुरी बुच) मुझे बताया कि वह दिल्ली आने की स्थिति में नहीं हैं. एक महिला के अनुरोध पर विचार करते हुए हमने सोचा कि आज की बैठक को किसी अन्य दिन के लिए टालना बेहतर होगा."
बीजेपी नेता ने पीएसी बैठक की चर्चा बाहर करने पर वेणुगोपाल की आलोचना की
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने पीएसी बैठक की कार्यवाही के बारे में बाहर या मीडिया से चर्चा करने के लिए केसी वेणुगोपाल की आलोचना की और विपक्षी सदस्यों पर असंसदीय आचरण का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा, "आम तौर पर हम स्थायी समितियों या पीएसी की बैठकों की कार्यवाही पर बाहर चर्चा नहीं करते. हमें दुख है कि पीएसी के अध्यक्ष केसी वेणुगोपाल ने बाहर जाकर एक बाइट दी. आज पीएसी की बैठक में हम बहुमत में थे. हमने विषय चुनने के उनके खुद से संज्ञान लेने के निर्णय पर आपत्ति जताई, क्या उन्होंने किसी से पूछा था? पीएसी की बैठक में अपनाई गई प्रक्रिया के बारे में हमारे पास गंभीर संदेह थे... यह अजीब था, वह (केसी वेणुगोपाल) अचानक उठे और चले गए... पीएसी का काम सीएजी की रिपोर्ट पर चर्चा करना है, लेकिन उन्होंने खुद से विषय चुनने का फैसला कैसे किया? हमारे पास विश्वसनीय स्रोतों से रिपोर्ट है कि सीएजी ने अपनी रिपोर्ट में सेबी पर कोई पैराग्राफ नहीं दिया है... पीएसी के अध्यक्ष का आज का आचरण - जिस तरह से उन्होंने हमें बोलने नहीं दिया और चले गए, वह असंसदीय और राजनीति से प्रेरित है. इसलिए, हम लोकसभा अध्यक्ष से अपनी शिकायत दर्ज कराने जा रहे हैं."
इस साल सितंबर की शुरुआत में, एक संयुक्त बयान में, सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच ने हाल के दिनों में उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों को "झूठा, गलत, दुर्भावनापूर्ण और प्रेरित" बताया था. माधबी और धवल बुच ने दावा किया कि उनके आयकर रिटर्न को आरोप लगाने वालों ने अवैध रूप से और धोखाधड़ी के तरीकों का इस्तेमाल करके हासिल किया है.
यह भी पढे़ं : अरविंद केजरीवाल महाराष्ट्र और झारखंड में INDIA ब्लॉक के उम्मीदवारों के लिए करेंगे प्रचार : सूत्र