PM शहबाज़ शरीफ SCO समिट में हिस्सा लेने पाकिस्तान पहुंचे एस जयशंकर का किया स्वागत, डिनर भी साथ किए

    सरकारी पाकिस्तान टेलीविजन पर बैठक में नजर आ रहे जयशंकर और शरीफ को हाथ मिलाते और मीडिया के लिए एक साथ तस्वीरें खिंचवाते देखा गया.

    PM शहबाज़ शरीफ SCO समिट में हिस्सा लेने पाकिस्तान पहुंचे एस जयशंकर का किया स्वागत, डिनर भी साथ किए
    पाकिस्तान में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ और बच्चे उन्हें गुलदस्ता भेंट करते हुए | Photo- @PTVNewsOfficial, @DrSJaishankar के हैंडल से.

    इस्लामाबाद (पाकिस्तान) : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को इस्लामाबाद में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल पर विदेश मंत्री एस जयशंकर का स्वागत किया.

    जयशंकर आज आयोजित हो रही एससीओ परिषद के शासनाध्यक्षों की 23वीं बैठक में भाग लेने के लिए पाकिस्तान आए हैं.

    सरकारी पाकिस्तान टेलीविजन पर बैठक में नजर आ रहे जयशंकर और शरीफ को हाथ मिलाते और मीडिया के लिए एक साथ तस्वीरें खिंचवाते देखा गया.

    यह भी पढे़ं : उमर अब्दुल्ला आज लेंगे J&K के CM पद की शपथ, अखिलेश यादव, सुप्रिया सुले, डी राजा समेत नेता पहुंचे

    पाकिस्तान पहुंचे जयशंकर ने शरीफ के साथ डिनर में लिया हिस्सा

    जयशंकर एससीओ परिषद के शासनाध्यक्षों की 23वीं बैठक में भाग लेने के लिए कल दो दिवसीय यात्रा पर पड़ोसी देश पहुंचे.

    उन्होंने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शरीफ रात्रिभोज में हिस्सा लिया, जिसके दौरान उन्होंने हाथ मिलाया और एक-दूसरे का अभिवादन किया.

    रावलपिंडी हवाई अड्डे पर पहुंचने पर जयशंकर का नूर खान एयरबेस पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के महानिदेशक (दक्षिण एशिया) इलियास महमूद निजामी ने गर्मजोशी से स्वागत किया. पारंपरिक पोशाक पहने बच्चों ने उन्हें फूलों के गुलदस्ते भेंट किए.

    शहबाज शरीफ एससीओ के भीतर सबसे बड़े मंच सीएचजी की अध्यक्षता करेंगे 

    एससीओ के भीतर दूसरे सबसे बड़े मंच एससीओ सीएचजी की दो दिवसीय बैठक की अध्यक्षता परिषद के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शरीफ करेंगे.

    पाकिस्तान ने 26 अक्टूबर, 2023 को बिश्केक में आयोजित पिछली बैठक में 2023-24 के लिए एससीओ सीएचजी की रोटेटिंग अध्यक्षता संभाली थी, जहां देश का प्रतिनिधित्व तत्कालीन अंतरिम विदेश मंत्री जलील अब्बास जिलानी ने किया था.

    विदेश मंत्रालय ने कहा कि बैठक संगठन के व्यापार और आर्थिक एजेंडे पर केंद्रित होगी. जयशंकर एससीओ की 23वीं बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं.

    यह भी पढे़ं : 'उन्होंने हार मान ली', EVM पर कांग्रेस के आरोपों को लेकर BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला का निशाना

    भारत