रांची (झारखंड) : भारतीय जनता पार्टी (BJP) आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव एनडीए सहयोगियों; ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू), जनता दल (यूनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के साथ मिलकर लड़ेगी, पार्टी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी.
मौजूदा समझौते के अनुसार, आजसू 10 सीटों पर, जेडीयू 2 सीटों पर और एलजेपी चतरा की एकमात्र सीट पर चुनाव लड़ेगी, और भाजपा शेष 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
यह भी पढे़ं : सीट शेयरिंग पर महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता फैसला नहीं ले पा रहे, राहुल गांधी से बात करूंगा : संजय राउत
शिवराज समेत एनडीए के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, आजसू प्रमुख सुदेश महतो, केंद्रीय मंत्री और झारखंड के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और झारखंड में चुनाव सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में ये जानकारी दी.
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झारखंड चुनाव एनडीए मिलकर लड़ेगा.
चौहान ने कहा, "झारखंड में भाजपा, ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू), जनता दल (यूनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) मिलकर चुनाव लड़ेंगे. सीट बंटवारे पर भी सहमति बन गई है और जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी."
असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने डिटेल में जानकारी
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने उन सीटों के बारे में विस्तार से बताया, जिन पर भाजपा के सहयोगी दल आजसू, जेडीयू और लोजपा चुनाव लड़ेंगे.
सरमा ने कहा, "सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा चल रही है. फिलहाल, ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU) 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जनता दल (यूनाइटेड) 2 सीटों पर और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) एक सीट पर...बाद में कुछ सीटों पर कुछ समायोजन हो सकता है, लेकिन अभी तक यही स्थिति है."
झारखंड में दो चरणों में चुनाव की हुई है घोषणा
भारत के चुनाव आयोग ने मंगलवार को झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की थी. 81 सीटों वाली झारखंड विधानसभा के लिए 13 और 20 नवंबर को चुनाव होने हैं.
दोनों राज्यों में 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. झारखंड में कुल 2.60 करोड़ मतदाता वोट डालने के पात्र हैं और इनमें 1.31 करोड़ पुरुष और 1.29 करोड़ महिला मतदाता हैं. राज्य में 11.84 लाख ऐसे मतदाता हैं जो पहली बार मतदान करेंगे.
यह भी पढ़ें : दिल्ली वायु प्रदूषण पर BJP को बोलने का कोई हक नहीं, वह UP, हरियाणा, राजस्थान और केंद्र में सो रही : AAP