Madhya Pradesh: महिला कर्मचारी से जूते के फीते बंधवाना SDM को पड़ा भारी, सीएम मोहन यादव ने लिया बड़ा एक्शन

    Madhya Pradesh: महिला कर्मचारी से जूते के फीते बंधवाना  SDM को पड़ा भारी, सीएम मोहन यादव ने लिया बड़ा एक्शन

    सिंगरौली/भोपाल, भारत 24 डिजिटल डेस्क: मध्य प्रदेश में सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav)कई बार स्पष्ट कर चुके हैं कि जनता के सम्मान को कोई शासकीय सेवक ठेस पहुंचाएगा तो उसे सजा दी जाएगी. अब एक अधिकारी कर्मचारी सीएम के निशाने पर आ गए हैं. ये मामला सिंगरौली जिले का है, यहां चितरंगी के SDM की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वे एक महिला से जूते के फीते बंधवाते दिखाई दे रहे हैं. जिसके बाद सीएम मोहन ने एक्शन लेते हुए एसडीएम को हटाने का निर्देश दे दिया.

    क्या है पूरा मामला? 

    दरअसल, चितरंगी के उत्कृष्ट विद्यालय में 22 जनवरी को श्रीराम भगवान के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम था. इसके बाद चितरंगी तहसील के उप जिलाधिकारी असवन राम चिरावन ने (एसडीएम) (Aswan Ram Chirawan) ने राज्य मंत्री राधा सिंह (Radha Singh) से अपने  जूते के फीते बंधवाए. एसडीएम लोहे का एंगल पकड़कर खड़े हो गए और महिला कर्मचारी ने उनके जूते के फीते बांध रही थी. इस दौरान किसी ने उनका वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया.

    एसडीएम ने दी सफाई

    वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम असवन राम चिरावन ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि विस चुनाव में शिवराज सिंह चौहान की बगदारी में सभा हुई थी, जिसमें उनका पैर फिसल गया था. इससे उनके दोनों पैरों में गंभीर चोट आई थी. ऐसे में वह ठीक से चल भी नहीं पा रहे हैं. इसलिए उन्हें महिला लिपिक से जूते के फीते बंधवाने पड़े.