इधर घर में मातम उधर आंखों में आंसू लेकर बेटा दे रहा था UPPCS का इंटरव्यू, जानिये फिर क्या हुआ?

    इधर घर में मातम उधर आंखों में आंसू लेकर बेटा दे रहा था UPPCS का इंटरव्यू, जानिये फिर क्या हुआ?

    बांदा, भारत 24 डिजिटल डेस्क: अगर आप कुछ करने की ठान लेते हैं तो दुनिया का कोई भी बाधा आपको सफल बनाने से नहीं रोक सकती है. ऐसा ही कुछ यूपी के बांदा जिले के रहने वाले आनंद सिंह राजपूत (Anand Singh Rajput) ने कर दिखाया. आनंद का उत्तर प्रदेश पीसीएस 2023 में डिप्टी जेलर के पद पर चयन हुआ. लेकिन जब उन्हें इंटव्यू (PCS Interview) के लिए जाना था, उससे एक दिन पहले ही उनके पिता की मौत हो गई. ऐसे में अपने आंखों में आंसू लिए आनंद ने वो कर दिखाया जो शायद ही कोई कर पाए.

    आंखों में आंसू लिए दिया इंटरव्यू

    आनंद सिंह राजपूत ने यूपी पीसीएस 2023 (UPPCS 2023) परीक्षा में 30वीं रैंक हासिल की है. लेकिन इंटरव्यू से एक दिन पहले उनके पिता की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. बेटा आंखों में आंसू लिए इंटरव्यू देने चला गया. आनंद ने खुद को संभाला और सफलता पाकर अपने  पिता का सपना पूरा किया. आनंद की इस सफलता के बाद उनकी मां माया देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. उनका कहना है अगर आनंद के पिता इस दुनिया में होते तो उन्हें बहुत खुशी मिलती.

    आनंद के पैरों तले जमीन खिसक गई

    पिता की मौत के बाद आनंद का कहना था कि - 'जब यह सूचना मिली थी तो ऐसा लग रहा था कि इंटरव्यू कैसे दे पाऊंगा, पैरों तले जमीन खिसक गई थी. जुबान लड़खड़ा रही थी, आंसू रोकना मुश्किल हो रहा था. परिवार ने हिम्मत दी, तब मैं इंटरव्यू में बैठ पाया और फिर घर आकर पिता का अंतिम संस्कार किया.' वहीं आनंद की मां का कहना है कि उनका बेटा अपने पिता के  बताए रास्तों में चला और आज यह मुकाम हासिल किया.'