उद्योग जगत ने बजट 2024-25 की तारीफ की, सपा प्रमुख अखिलेश ने आंध्र, बिहार के लिए प्रावधान पर कसा तंज

    समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा 'सरकार बचानी है तो अच्छी बात है कि बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष योजनाओं से जोड़ा गया है'. उन्होंने पिछले 10 वर्षों में बेरोजगारी बढ़ाई है."

    उद्योग जगत ने बजट 2024-25 की तारीफ की, सपा प्रमुख अखिलेश ने आंध्र, बिहार के लिए प्रावधान पर कसा तंज
    समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, सीएलई प्रमुख मोतीलाल सेठी और सीआईआई के अध्यक्ष संजीव पुरी | Photo- ANI

    नई दिल्ली : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में केंद्रीय बजट 2024-25 पेश किया. इसे उन्होंने लगातार 7वीं बार पेश किया. उद्योग जगत और इसके विशेषज्ञों ने बजट को बेहतरीन बताया है और इसे अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा करार दिया है.

    गौरतलब है वित्तमंत्री के बजट पर जहां उद्योग जगत खुश है तो वहीं विपक्ष इस बजट की आलोचना कर रहा है. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बजट में आंध्र प्रेदश और बिहार के लिए किए प्रावधान पर तंज कसा है और कहा कि सरकार के पिछले 10 साल के काम की आलोचना करते हुए कहा कि इस दौरान केंद्र सरकार ने बेरोजगारी को बढ़ाया है.

    यह भी पढ़ें : बजट 2024-25 : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के पेश बजट में जानें मोदी सरकार की प्राथमिकताएं

    सीएलई के रीजनल प्रेसीडेंट ने बजट को अर्थव्यवस्था के लिए बताया अच्छा

    काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट्स (CLE) के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोतीलाल सेठी ने आज पेश हुए बजट पर अपनी राय देते हुए कहा, "हमारी कंपनी रोजगार पैदा कर रही है और हमने देखा है कि बजट में कर्मचारियों और नियोक्ताओं दोनों के लिए अच्छी चीजें सामने आई हैं. कौशल विकास का भी उल्लेख किया गया है जिसकी बहुत ज़रूरत है. हमारा उद्योग श्रम प्रधान है और इसलिए इसमें वृद्धि होगी. वित्तमंत्री ने आयात शुल्क पर छूट भी प्रदान की है, जो बहुत मददगार होगी. हमारा विकास पैटर्न बढ़ा है. बजट कुल मिलाकर चमड़ा उद्योग के लिए अच्छा है. बजट में समावेशिता है. आम लोगों में जो रोजगार का मुद्दा बना हुआ है, उसे छुआ गया है और यह हमारी अर्थव्यवस्था के लिए भी अच्छा होगा."

    हमारे सुझाव लिए गए हैं, यह बहुत अच्छा बजट है : सीआईआई अध्यक्ष संजीव पुरी

    CII के अध्यक्ष संजीव पुरी ने कहा, "... 'व्यापार करने में आसानी' (ईज ऑफ डूइंग बिजनेस) पर बहुत अधिक ध्यान दिया जा रहा है, बहुत से क्षेत्रों को सरल बनाया जा रहा है... सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अगली पीढ़ी को ध्यान में रखा गया है. ये बहुत बड़ी बात है... यह कई क्षेत्रों को छूता है जो CII के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत सुझावों के रूप में सामने आए हैं. यह उद्योग और अर्थव्यवस्था के सभी हितधारकों के लिए एक बहुत ही मजबूत संदेश है. यह एक बहुत अच्छा बजट है. बहुत सारे निवेश और फिर भी राजकोषीय ग्लाइड पथ 4.9% की अपेक्षा बेहतर है."

    केंद्रीय बजट पर हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल ने कहा, "इस केंद्रीय बजट में व्यापक क्षेत्रों को शामिल किया गया है. पूर्वी क्षेत्र के विकास, स्टार्टअप और रोजगार सृजन के कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान दिया गया है, जो अच्छा है."

    अखिलेश ने बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए सरकार के कदम पर कसा तंज

    समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव कहते हैं, "...'सरकार बचानी है तो अच्छी बात है कि बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष योजनाओं से जोड़ा गया है'...उन्होंने पिछले 10 वर्षों में बेरोजगारी बढ़ाई है..."

    गौरतलब है कि वित्तमंत्री ने निर्मला सीतारमण ने आज पेश बजट में आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम के तहत कई प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के प्रयास की बात की है. राज्य की पूंजी की आवश्यकता को समझते हुए, हम बहुपक्षीय एजेंसियों के माध्यम से विशेष वित्तीय सहायता की सुविधा प्रदान करेंगे. चालू वित्त वर्ष में, भविष्य के वर्षों में अतिरिक्त राशि के साथ 15,000 करोड़ रुपये की व्यवस्था की जाएगी."

    वहीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "हमारी सरकार प्रधानमंत्री पैकेज के हिस्से के रूप में रोजगार से बिहार में नये हवाई अड्डे, मेडिकल कॉलेज खेल ढांचा विकसित करेगी.

    उन्होंने कहा बिहार में नए हवाई अड्डे, मेडिकल कॉलेज और खेल बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाएगा. बहुपक्षीय विकास बैंकों से बाहरी सहायता के लिए बिहार सरकार के अनुरोधों पर शीघ्रता से काम किया जाएगा.

    "हमारी सरकार पोलावरम सिंचाई परियोजना के शीघ्र पूरा होने और वित्तपोषण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है जो आंध्र प्रदेश और उसके किसानों के लिए जीवन रेखा है."

    इससे पहले संसद पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पेश होने वाले बजट को लेकर कहा, "कहने को कहते हैं कि 5वीं अर्थव्यवस्था है लेकिन इतने बड़े पैमाने पर देश में बेरोजगार हों तो इसका क्या फायदा. 10 साल में कोई उम्मीद नहीं रही इस साल भी कोई उम्मीद नहीं रहेगी."

    यह भी पढ़े: बजट 2024-25: स्टैंडर्ड डिडक्शन को बढ़ाकर 50 हजार से 75 हजार रुपये किया गया

    भारत