कांग्रेस ने विनोद उपाध्याय एनकाउंटर पर खड़ा किया सवाल, प्रदीप सिंघल बोले- अपराध की आग में जल रहा यूपी

    अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने सूबे की योगी सरकार ने बड़ा हमला किया है. उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि पूरा प्रदेश अपराध की आग में जल रहा है. उन्होंने एनएसीआरबी का हवाला देते हुए कहा कि महिलाओं के प्रति अपराध के मामले में प्रदेश पहले स्थान पर है.

    कांग्रेस ने विनोद उपाध्याय एनकाउंटर पर खड़ा किया सवाल, प्रदीप सिंघल बोले- अपराध की आग में जल रहा यूपी

    अमेठी कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने सूबे की योगी सरकार ने बड़ा हमला किया है. उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि पूरा प्रदेश अपराध की आग में जल रहा है. उन्होंने एनसीआरबी का हवाला देते हुए कहा कि महिलाओं के प्रति अपराध के मामले में प्रदेश पहले स्थान पर है. विनोद उपाध्याय एनकाउंटर पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि यह एनकाउंटर राजनीतिक विद्वेष और कुंठा के चलते किया गया है. 

    केंद्रीय जनसंपर्क कार्यालय गौरीगंज में मंगलवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल व वरिष्ठ नेताओं ने प्रदेश में व्याप्त जंगल राज को लेकर विशेष बैठक की. बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कहा कि पूरा प्रदेश अपराध की आग में जल रहा है. अपराधी बेखौफ होकर प्रतिदिन अपराधों को अंजाम दे रहे हैं. वर्ष 2023 एनसीआरबी रिपोर्ट के आकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश महिलाओं के प्रति अपराधों के मामलों में पहले स्थान पर है. इसी रिपोर्ट के अनुसार पूरे भारत में होने वाले अपराधों में 15 प्रतिशत अपराध उत्तर प्रदेश में होते हैं. हालात बदत्तर हो गए हैं. 

    विनोद उपाध्याय एनकाउंटर पर उठाया सवाल, देंगे ज्ञापन

    उन्होंने एक अन्य घटना का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के क्षेत्र गोरखपुर की है. जहां विनोद उपाध्याय को सुल्तानपुर में पुलिस द्वारा कथित मुठभेड़ में मार दिया गया. ये बात आइने की तरह साफ है कि गोरखपुर के रहने वाले विनोद उपाध्याय, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पुराने विरोधी रहे हैं. योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद विनोद उपाध्याय पर शिकंजा बढ़ता गया और कमशः उन पर ईनाम की धनराशि भी मामले को गंभीर दिखाने के लिए बढ़ाई गई. यह मुठभेड़ व्यक्तिगत कुंठा और राजनैतिक विद्वेष से प्रेरित है और योगी सरकार का एक जाति विशेष विरोधी चेहरे को उजागर करती है. कांग्रेस पार्टी इस घटना की न्यायिक जांच की मांग करती है. उक्त प्रकरण पर कल 10जनवरी दिन बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौपेंगे.