कांग्रेस नेता जयराम रमेश का कटाक्ष, UP में डबल इंजन सरकार का ईंधन कम हो रहा

    लोकसभा चुनाव के पहले चरण की शुरुआत होने में अब सिर्फ कुछ ही दिनों का समय बचा है. जैसे-जैसे चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही हैं. वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों के नेताओं द्वारा एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी तेज होती जा रही है. जयराम रमेश ने यूपी बीजेपी पर तंज कसा है.

    कांग्रेस नेता जयराम रमेश का कटाक्ष, UP में डबल इंजन सरकार का ईंधन कम हो रहा

    Jairam Ramesh on BJP

    नई दिल्ली:
    लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के पहले चरण की शुरुआत होने में अब सिर्फ कुछ ही दिनों का समय बचा है. जैसे-जैसे चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही हैं. वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों के नेताओं द्वारा एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी तेज होती जा रही है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने यूपी के सहारनपुर में पीएम मोदी (PM Modi) के रैली को लेकर तंज कसा है. उन्होंने दावा किया है कि यूपी में बीजेपी (BJP) का ग्राफ नीचे जा रहा है. 

    सहारनपुर को लेकर पूछा जवाब 

    कांग्रेस नेता जयराम रमेश 6 अप्रैल यानी शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) पर कटाक्ष करते हुए दावा किया, प्रदेश में डबल इंजन की सरकार खतरनाक रुप से नीचे जा रही है. स्थिति और खराब होने से पहले प्रधानमंत्री को राज्य के प्रमुख मुद्दों पर जवाब देना चाहिए. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पीएम मोदी से कुछ सवाल पूछे, जिसमें से एक सहारनपुर के लकड़ी के नक्काशी से जुड़ा हुआ था. 

    4 जून को ईंधन खत्म होगा 

    जयराम रमेश ने आगे कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी यूपी के सहारनपुर दौरे पर हैं. राज्य के डबल इंजन सरकार का ईंधन (Fuel) खत्म हो रहा है. 4 जून को बीजेपी को इंजन को खत्म  होने वाला है. यहां पर उनकी मशीनरी खराब हो रही है.’

    सहारनपुर में पीएम मोदी का रोड शो 

    प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) यूपी के सहारनपुर में एक बड़े जनसभा को संबोधित किया हैं. यहां पर मंच पर उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद हैं. लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए प्रधानमंत्री मोदी बीजेपी के धुआंधार रैली कर रहे हैं. 

    पीएम मोदी ने कहा, "हमारा ये स्थान मां शक्ति का स्थान है, हमारा स्थान ये मां शक्ति की साधना का स्थान है. हम वो देश हैं, जो शक्ति उपासना को नकारते नहीं है. लेकिन विपक्षी महागठबंधन के लोग कह रहे हैं उनकी लड़ाई शक्ति के खिलाफ है. जिन लोगों ने भी शक्ति को खत्म करने का प्रयास किया उनका क्या हाल हुआ है ये पुराणों में अंकित हैं". 

    यह भी पढ़ें- UP के सहारनपुर दौरे पर PM Modi, कहा- 'राजनीति नहीं बल्कि राष्ट्रनीति पर चलती है BJP'