मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि 13 नवंबर को होने वाले उत्तर प्रदेश उपचुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर सपा और कांग्रेस के बीच बातचीत चल रही है. वहीं उन्होंने महाराष्ट्र में चुनाव में 12 सीटों पर तैयारी की बात कही और उम्मीद जताई कि उनकी पार्टी को वहां सीट दी जाएगी.
उन्होंने आगे जोर देकर कहा कि करहल विधानसभा क्षेत्र हमेशा से समाजवादी पार्टी का गढ़ रहा है और विश्वास जताया कि करहल के लोग "ऐतिहासिक परिणाम" देंगे.
उन्होंने कहा, "करहल विधानसभा क्षेत्र हमारा गढ़ रहा है और इस बार भी करहल के लोग ऐतिहासिक परिणाम देंगे."
यह भी पढे़ं : दिल्ली की हवा खराब होते ही सांस के मरीज 15% बढ़े, दवाइयों की मांग में इजाफा : डॉक्टर
करहल विधानसभा सीट से तेज प्रताप सिंह यादव मैदान में
करहल विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार तेज प्रताप सिंह यादव ने विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. कन्नौज से सांसद चुने जाने के बाद अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद करहल चुनाव क्षेत्र में उपचुनाव हो रहा है.
समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने करहल उपचुनाव में जीत का भरोसा जताते हुए कहा, "समाजवादी पार्टी करहल उपचुनाव में बड़ी जीत हासिल करेगी... पार्टी और कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार हैं और लोकसभा चुनाव के नतीजों को देखते हुए हम सभी उपचुनाव के नतीजों को लेकर काफी सकारात्मक हैं. हमारी रणनीति यही रहेगी."
तेज प्रताप सिंह यादव ने कहा- भाजपा को अभी तक उम्मीदवार नहीं मिला
सपा उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा, "भाजपा को अभी उम्मीदवार नहीं मिला है. जनता ने अपना मन बना लिया है. वे समाजवादी पार्टी के साथ हैं. समाजवादी पार्टी इस सीट पर बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगी."
इस बीच, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बारे में बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि वे केवल उन्हीं सीटों पर दावा करेंगे, जहां उनका संगठन मजबूत है.
महाराष्ट्र में सीट मिलने की उम्मीद, कांग्रेस के साथ यूपी में बात चल रही : अखिलेश
उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र में हमने तय किया है कि हम केवल उन्हीं सीटों पर दावा करेंगे, जहां हमारा संगठन मजबूत है... टिकट मांगने के लिए हमारे पास कुछ पैमाने हैं. हमारे प्रदेश अध्यक्ष ने 12 सीटों पर उम्मीदवार तय कर लिए हैं. हमें उम्मीद है कि हमें सीटें दी जाएंगी और हम चुनाव लड़ेंगे... कांग्रेस के साथ यूपी में सीट बंटवारे पर बातचीत चल रही है."
सपा प्रमुख ने बहराइच की घटना को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, "राज्य में आगामी चुनावों को देखते हुए भाजपा ने इस घटना की योजना बनाई थी."
UP की 9 सीटों पर उपुचनाव, अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर विवाद जारी
उत्तर प्रदेश में मीरापुर, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, फूलपुर और कटेहरी सहित नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं.
भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) ने मंगलवार को घोषणा की कि मतदान 13 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी. चुनाव आयोग ने अयोध्या जिले के मिल्कीपुर को छोड़कर उत्तर प्रदेश की 10 खाली विधानसभा सीटों में से नौ के लिए उपचुनाव की घोषणा की है.
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने बुधवार को कहा कि चुनाव आयोग ने लंबित चुनाव याचिका के कारण अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर मतदान टाल दिया है. उन्होंने कहा कि यह सीट बहुत अहम हो गई है क्योंकि यह सीट अखिलेश यादव और अयोध्या से जुड़ी हुई है.
उपचुनाव 15 राज्यों - असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल की सीटों पर होंगे.
यह भी पढे़ं : 'कश्मीर पाकिस्तान नहीं बनेगा, नहीं बनेगा', आतंकी हमले पर फारूक अब्दुल्ला ने पड़ोसी देश को चेताया