कांग्रेस कार्यालयों के बाहर हुए प्रदर्शन पर बोले राहुल गांधी, मैं फिर कहता हूं - INDIA गुजरात में जीतने वाला है

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा हिंदुओं पर की गई टिप्पणी के बाद कांग्रेस कार्यालय पर हमला हुआ. इस हमले को लेकर राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की.

    कांग्रेस कार्यालयों के बाहर हुए प्रदर्शन पर बोले राहुल गांधी, मैं फिर कहता हूं - INDIA गुजरात में जीतने वाला है
    कांग्रेस कार्यालयों के बाहर हुए प्रदर्शन पर बोले राहुल गांधी- Photo: Social Media

    नई दिल्लीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा हिंदुओं पर की गई टिप्पणी के बाद कांग्रेस कार्यालय पर हमला हुआ. इस हमले को लेकर राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह मेरी बात को पुख्ता करता है.

    हमला मेरी बातों को पुख्ता करता है

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सत्ता पक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि गुजरात कांग्रेस कार्यालय पर हुआ कायरतापूर्ण और हिंसक हमला भाजपा और संघ परिवार के बारे में मेरी बात को और पुख्ता करता है. उन्होंने कहा कि हिंसा और नफ़रत फैलाने वाले भाजपा के लोग हिंदू धर्म के मूल सिद्धांतों को नहीं समझते. गुजरात की जनता उनके झूठ के पार साफ देख सकती है और भाजपा सरकार को निर्णायक सबक सिखाएगी. मैं फिर से कह रहा हूं - INDIA गुजरात में जीतने वाला है!

    हिंदुओं पर की थी टिप्पणी

    बात की जाए हमले की तो बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लोकसभा में हिंदुत्व को लेकर दिए गए बयान को लेकर भाजपा की ओर से जमकर विरोध किया जा रहा है. इसी क्रम में गुजरात  बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालयों को बाहर उग्र प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान आपको बता दें कि दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी भी हुई.

    भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

    भाजपा कार्यकर्ताओं ने आपको बता दें कि ना केवल गुजरात बल्कि अन्य शहर जैसे अहमदाबाद, गांधीनगर समेत अन्य शहरों में स्थित कांग्रेस के कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन किया है.

    प्रियंका गांधी ने दी प्रतिक्रिया 
    वहीं बीजेपी द्वारा राहुल गांधी के बयान पर किए जा रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर प्रियंका गांधी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान कहा कि मेरे भाई कभी भी हिंदुओं का अपमान नहीं कर सकते हैं. उन्होंने बहुत स्पष्ट बोला है. सदन में उन्होंने बीजेपी और बेजीपे नेताओं के बारे में बोला है. 

    उद्धव ठाकरे ने लिया पक्ष

    वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पक्ष में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए शिव सेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा है.  राहुल गांधी ने क्या गलत कहा और कहा अपमान किया? सदन में वह बार-बार भगवान शिव जी की प्रतिमा को दिखाना चाहते थे. उसे दिखाने के लिए पाबंदी लगाई गई. क्या यही हिंदुत्व है? उद्धव ठाकरे ने कहा कि जय श्री राम के नारे हम लोग भी देते हैं. लेकिन वो चलता है. लेकिन अगर संसद में बीजेपी के अलावा अगर कोई कहे तो क्या वह गलत है? 

    यह भी पढ़े: 'नारायण साकार हरि की सदा-सदा के लिए जय जयकार हो', हाथरस हादसे के बीच अखिलेश यादव का यह पोस्ट वायरल

    भारत