AAP की नई मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा- केजरीवाल को फिर से दिल्ली का CM बनाने के मकसद से काम करूंगी

    आतिशी ने कहा- मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलने की जितनी खुशी है, उतनी ही दुख भी है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री इस्तीफा दे रहे हैं. भाजपा ने आप के लिए बाधाएं खड़ी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

    AAP की नई मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा- केजरीवाल को फिर से दिल्ली का CM बनाने के मकसद से काम करूंगी
    आप नेता और दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बोलती हुईं | Photo- ANI

    नई दिल्ली : दिल्ली की नई मुख्मंत्री और आम आदमी पार्टी (APP) नेता आतिशी ने कहा कि वह, जिन्हें कि अरविंद केजरीवाल के दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर इस्तीफा देने की घोषणा के बाद उन्हें उनका उत्तराधिकारी चुना गया है, वह आगामी चुनावों के बाद केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री पद पर वापस लाने के लक्ष्य के साथ अगले कुछ महीनों तक काम करेंगी.

    मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को में आतिशी ने आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के प्रति आभार जताते हुए कहा, "सबसे पहले मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आभार जताना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी और मुझ पर भरोसा जताया. यह सिर्फ आम आदमी पार्टी में ही हो सकता है कि पहली बार कोई नेता किसी राज्य का मुख्यमंत्री बने."

    "मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलने की जितनी खुशी है, उतनी ही दुख भी है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री इस्तीफा दे रहे हैं. भाजपा ने आप के लिए बाधाएं खड़ी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. सभी केंद्रीय एजेंसियों को उनके पीछे लगा दिया."

    यह भी पढ़ें : 'हमने मणिपुर मुद्दा सुलझाने का रोडमैप बना लिया है', गृहमंत्री अमित शाह ने दी कई कदमों की जानकारी

    आतिशी ने लोगों से केजरीवाल को फिर से सीएम बनाने की अपील की

    राष्ट्रीय राजधानी में आगामी चुनावों में अरविंद केजरीवाल को फिर से जिताने का लोगों से अपील करते हुए आतिशी ने कहा, "दिल्ली की जनता, आम आदमी पार्टी के विधायक और मैं, जो अगले चुनाव तक दिल्ली की सीएम रहूंगी, एक संकल्प के साथ काम करूंगी कि हमें अरविंद केजरीवाल को फिर से दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाना है. आप के सभी विधायकों और दिल्ली की 2 करोड़ जनता की ओर से मैं कहना चाहती हूं कि दिल्ली का सीएम सिर्फ एक है - अरविंद केजरीवाल."

    आतिशी के मुख्यमंत्री बनने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली में जल्द चुनाव कराने की पार्टी की मांग दोहराई और कहा कि जब तक अरविंद केजरीवाल को जनता "प्रचंड" बहुमत से नहीं चुन लेती, तब तक आतिशी ही मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभालेंगी.

    गोपाल रॉय ने कहा- हम केजरीवाल के प्रचंड बहुमत से सीएम बनाना चाहते हैं

    दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, "जब उन्होंने (अरविंद केजरीवाल) इस्तीफा देने का फैसला किया, तो आज विधायक दल की बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि अगले चुनाव तक, जो हम जल्द से जल्द अक्टूबर-नवंबर में कराना चाहते हैं, और जनता अरविंद केजरीवाल को प्रचंड बहुमत से दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाती है, तब तक आतिशी ही नई मुख्यमंत्री के तौर पर जिम्मेदारियां संभालेंगी."

    दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत, जिन्हें सीएम पद की संभावित उम्मीदवार के तौर पर भी देखा जा रहा था, ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "सभी ने सर्वसम्मति से आतिशी के नाम पर सहमति जताई."

    केजरीवाल ने दो दिन पहले की थी सीएम पद से इस्तीफे की घोषणा

    शनिवार को केजरीवाल ने घोषणा की थी कि वह इस्तीफा दे देंगे और तब तक सीएम के तौर पर काम नहीं करेंगे, जब तक दिल्ली की जनता उन्हें "ईमानदार" नहीं घोषित कर देती. उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में फरवरी में होने वाले चुनावों से पहले इस साल नवंबर में चुनाव कराने की भी मांग की है. केजरीवाल ने कहा कि अगर जनता उन्हें फिर से चुनती है तो यह उनकी ईमानदारी का "प्रमाणपत्र" होगा.

    उन्होंने कहा कि वह महाराष्ट्र के चुनावों की तरह ही जल्द चुनाव कराने की मांग करेंगे.

    54 वर्षीय नेता ने यह घोषणा दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से संबंधित भ्रष्टाचार के एक मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने के बाद तिहाड़ जेल से रिहा होने के दो दिन बाद की है. सर्वोच्च न्यायालय ने केजरीवाल की रिहाई पर कुछ शर्तें भी लगाई हैं, जिसमें यह भी शामिल है कि उन्हें मामले के बारे में सार्वजनिक टिप्पणी करने से बचना चाहिए और छूट न मिलने तक ट्रायल कोर्ट के समक्ष सभी सुनवाई में उपस्थित होना चाहिए.

    यह भी पढे़ं : आरजी कर रेप-हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने खुद से संज्ञान लेते हुए सुनवाई फिर से शुरू की

    भारत