UP उपचुनाव से पहले CM योगी सरकार का कदम, खाने में थूकने की घटनाओं पर लगाम के लिए लाएगी अध्यादेश

    योगी सरकार 'छद्म और सद्भाव विरोधी गतिविधियों की रोकथाम और थूकने का निषेध अध्यादेश 2024' और 'यूपी खाद्य संदूषण रोकथाम (उपभोक्ता को जानने का अधिकार) अध्यादेश 2024' लाने वाली है.

    UP उपचुनाव से पहले CM योगी सरकार का कदम, खाने में थूकने की घटनाओं पर लगाम के लिए लाएगी अध्यादेश
    यूपी के सीएम योगी की प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो.

    लखनऊ (उत्तर प्रदेश) : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार खाने में थूकने या थूक मिला हुआ खाना परोसने की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को एक अहम बैठक करने वाली है.

    योगी सरकार 'छद्म और सद्भाव विरोधी गतिविधियों की रोकथाम और थूकने का निषेध अध्यादेश 2024' और 'यूपी खाद्य संदूषण रोकथाम (उपभोक्ता को जानने का अधिकार) अध्यादेश 2024' लाने वाली है.

    मुख्यमंत्री योगी शाम 6:30 बजे अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार, आशीष सिंह (गृह विभाग), संजीव गुप्ता (गृह सचिव डीजीपी) और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

    थूक मिला हुआ खाना परोसने के लिए सख्त कदम उठाएी सरकार

    उत्तर प्रदेश सरकार इन अध्यादेशों के जरिए थूक मिला हुआ खाना परोसने वालों के खिलाफ सख्त प्रावधान बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है. इसके साथ ही, यह हर उपभोक्ता को उसके भोजन के बारे में पूरी जानकारी रखने का अधिकार भी देगा, यानी भोजन कहां तैयार किया जा रहा है, कौन तैयार कर रहा है आदि.

    इससे पहले रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाया. दरबार के दौरान सीएम ने लोगों की शिकायतें सुनीं और अधिकारियों को उनकी समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए.

    उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव

    उत्तर प्रदेश में फूलपुर, खैर, गाजियाबाद, मझवां, मीरापुर, मिल्कीपुर, करहल, कटेहरी, कुंदरकी और सीसामऊ की दस विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव आयोग जल्द ही तारीखों की घोषणा कर सकता है.

    उपचुनाव भाजपा के साथ-साथ विपक्षी दलों के लिए भी महत्वपूर्ण हैं. भाजपा उत्तर प्रदेश में अपनी जीत की लय फिर से हासिल करने के लिए उत्सुक होगी. समाजवादी पार्टी ने पहले ही 10 में से छह सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है और कहा है कि वह कांग्रेस के साथ उपचुनाव लड़ेगी.

    यह भी पढ़ें : चुनाव आयोग आज महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की करेगा घोषणा

    भारत