PM Modi Bikaner Visit : सीमा के पास से PM Narendra Modi की दहाड़, कांप उठा Pakistan !

    PM Narendra Modi roared from the border

    राजस्थान के बीकानेर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान अब एक बात भूल गया कि मां भारती का सेवक सीना तान के खड़ा है. मोदी का दिमाग ठंडा रहता है, लेकिन लहू गर्म है. मोदी के नसों में लहू नहीं गर्म सिंदूर बह रहा है.’

    उन्होंने कहा कि देशवासियों ये शोध प्रतिशोध का खेल नहीं ये न्याय का नया स्वरूप है. ये ऑपरेशन सिंदूर है. ये सिर्फ आक्रोश नहीं है, ये समग्र भारत का रौद्र रूप है. ये भारत का नया स्वरूप है. पहले घर में घुसकर में किया था वार, अब सीधा सीना पर किया है प्रहार.

    क्या बोले पीएम मोदी?

    पीएम मोदी ने पाकिस्तान को सख्त संदेश देते हुए कहा, ‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा. मैं देश नहीं झुकने दूंगा. आज मैं राजस्थान की धरती से देशवासियों से बड़ी नम्रता से कहना चाहता हूं कि देश के कोने-कोने में जो तिरंगा यात्राओं का हुजूम चल रहा है. मैं देशवासियों से कहता हूं जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है. जो हिंदुस्तान का लहू बहाते हैं आज कतरे-कतरे का हिसाब चुका रहे हैं. जो सोचते थे भारत चुप रहेगा आज दुबके पड़े हैं. जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे आज वे मलबे के ढेर में दबे हुए हैं.’