नई दिल्ली: 'मेक इन इंडिया' पहल की 10वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'मेक इन इंडिया' का प्रभाव दिखाता है कि भारत अजेय है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट लिंक्डइन (Linkedin) पर एक ब्लॉग लिखकर भारत की जनता को बधाई दी.
प्रधानमंत्री ने कहा, "आपमें से प्रत्येक अग्रणी, दूरदर्शी और नवप्रवर्तक (innovator) हैं, जिनके अथक प्रयासों ने 'मेक इन इंडिया' की सफलता को बढ़ावा दिया है और इस प्रकार हमारे देश को वैश्विक ध्यान और जिज्ञासा का केन्द्र बनाया है. यह सामूहिक प्रयास है, जो प्रकृति में अथक है, जिसने एक सपने को एक शक्तिशाली आंदोलन में बदल दिया है."
2014 में भारत में केवल दो मोबाइल विनिर्माण इकाइयां थीं
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह प्रयास 10 साल पहले शुरू हुआ था और अब इसके परिणाम सामने आ रहे हैं. 2014 में भारत में केवल दो मोबाइल विनिर्माण इकाइयां थीं और हम ज़्यादातर मोबाइल आयात करते थे.
पीएम मोदी ने लिखा, "2014 में हमारे पास पूरे देश में केवल दो मोबाइल विनिर्माण इकाइयां थीं. आज यह संख्या बढ़कर 200 से अधिक हो गई है. हमारा मोबाइल निर्यात मात्र 1,556 करोड़ रुपये से बढ़कर 1.2 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. यह आश्चर्यजनक 7500% की वृद्धि है! आज भारत में उपयोग किए जाने वाले 99% मोबाइल फोन मेड इन इंडिया हैं. हम वैश्विक स्तर पर दूसरे सबसे बड़े मोबाइल निर्माता बन गए हैं."
स्टील का उत्पादन 2014 से 50 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है
प्रधानमंत्री मोदी ने विभिन्न क्षेत्रों में कुछ प्रमुख उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला. पीएम ने लिखा, "स्टील के मामले में भारत तैयार स्टील का शुद्ध निर्यातक बन गया है, जिसका उत्पादन 2014 से 50 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है. सेमीकंडक्टर विनिर्माण क्षेत्र ने 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आकर्षित किया है. पांच सेमीकंडक्टर संयंत्रों को मंजूरी दी गई है, जिनकी संयुक्त क्षमता प्रतिदिन 7 करोड़ से अधिक चिप्स होगी."
उनके ब्लॉग में कहा गया है, "नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में भारत विश्व स्तर पर चौथा सबसे बड़ा उत्पादक बन गया है. पिछले दस वर्षों में क्षमता में 400 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है. भारत का इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग, जो 2014 में अस्तित्व में नहीं था, अब 3 बिलियन अमरीकी डॉलर का है. रक्षा उत्पादन में भारत ने चमत्कार किया है और इसका निर्यात 1,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 21,000 करोड़ रुपये हो गया है, जो 85 देशों को निर्यात करता है."
खिलौनों के क्षेत्र में भारत के निर्यात में 239 प्रतिशत की वृद्धि
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि खिलौनों के क्षेत्र में भारत के निर्यात में 239 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और आयात में आधी कमी आई है. इससे न केवल स्थानीय निर्माताओं और विक्रेताओं को लाभ हुआ है, बल्कि भारत के बच्चों को भी मेक इन इंडिया खिलौने मिल रहे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने वंदे भारत ट्रेन, ब्रह्मोस मिसाइल और हमारे हाथों में मौजूद मोबाइल फोन जैसे भारत में निर्मित प्रतीक चिन्हों का भी जिक्र किया. सभी पर गर्व से मेक इन इंडिया का लेबल लगा हुआ है. इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर अंतरिक्ष क्षेत्र तक, यह भारतीय प्रतिभा और गुणवत्ता का प्रतिनिधित्व करता है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तकनीक-संचालित स्टार्टअप है और इनमें से 45 प्रतिशत टियर II और टियर III शहरों से हैं. 2014 से अब तक 1 करोड़ से अधिक पेटेंट दिए जा चुके हैं. भारत दुनिया का विनिर्माण और नवाचार महाशक्ति बनने की राह पर है."
ये भी पढ़ें- मैंने किसी को ठेस पहुंचाई है तो मुझे इसका अफसोस है, कंगना रनौत ने कृषि कानून वाले बयान पर मांगी माफी