लोकसभा चुनाव के खत्म होने पर कन्याकुमारी जाएंगे PM Modi, विवेकानंद रॉक मेमोरियल में लगाएंगे ध्यान

    लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) का अंतिम दौर चल रहा है. चुनाव की समाप्ति को लेकर प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) कन्याकुमारी जाएंगे और वो वहां पर विवेकानंद रॉक मेमोरियल (Vivekanand Rauk Memorial) में ध्यान लगाएंगे.

    PM Modi News/ Social Media
    चुनाव की समाप्ती के समय PM Modi कन्याकुमारी जाएंगे/ Social Media

    नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के 90 फीसदी सीटों के लिए वोटिंग समाप्त हो गई है. अब सिर्फ आखिरी चरम में 1 जून को मतदान होना है. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 30 मई से 1 जून तक तमिलनाडु के कन्याकुमारी में प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल का दौरा करेंगे और अपने लोकसभा चुनाव अभियान की समाप्ति के बाद ध्यान करेंगे.

    1 जून की शाम को लगाएंगे ध्यान 

    बता दें कि लोकसभा चुनाव के समाप्ति को लेकर प्रधानमंत्री रॉक मेमोरियल का दौरा करेंगे और 30 मई की शाम से 1 जून की शाम तक ध्यान मंडपम में उसी स्थान पर दिन-रात ध्यान करेंगे जहां स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था. कन्याकुमारी वह स्थान है जहाँ स्वामी विवेकानन्द को भारत माता के दर्शन हुए थे.

    विवेकानंद के लिए शिला का विशेष प्रभाव 

    दरअसल इस शिला का स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर बड़ा प्रभाव पड़ा. लोगों का मानना है कि जैसे सारनाथ गौतम बुद्ध के जीवन में विशेष स्थान रखता है, वैसे ही यह चट्टान स्वामी विवेकानन्द के जीवन में भी वैसा ही स्थान रखती है. यहीं पर वे देश भर में घूमने के बाद पहुंचे और 3 दिनों तक मध्यस्थता की और एक विकसित भारत का सपना देखा.

    भारत का सबसे दक्षिणी छोर 

    पौराणिक कथाओं के अनुसार, देवी पार्वती भी भगवान शिव की प्रतीक्षा करते हुए उसी स्थान पर एक पैर पर ध्यान करती थीं. यह भारत का सबसे दक्षिणी छोर है. इसके अलावा, यह वह स्थान है जहाँ भारत की पूर्वी और पश्चिमी तटरेखाएँ मिलती हैं. यह हिंद महासागर, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर का मिलन बिंदु भी है. यही कारण है कि पीएम मोदी कन्याकुमारी जाकर राष्ट्रीय एकता का संकेत दे रहे हैं.

    2019 में Modi ने केदारनाथ का किया था दर्शन 

    गौरतलब है प्रधान मंत्री को चुनाव अभियानों के अंत में आध्यात्मिक यात्राएं करने के लिए जाना जाता है. इसके मुताबिक वह 30 मई को कन्याकुमारी पहुंचेंगे और 1 जून तक वहीं रहेंगे. 2019 में उन्होंने केदारनाथ के दर्शन किए थे और 2014 में उन्होंने शिवाजी के प्रतापगढ़ के दर्शन किए थे. 543 लोकसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल से सात चरणों में चुनाव हो रहा है. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.

    यह भी पढ़े: PM करते तय कौन जाएगा जेल केजरीवाल के बयान पर पीएम मोदी ने दी प्रतिक्रिया, 'संविधान पढ़ना इन लोगों के लिए होगा बेहतर'

    भारत