PM करते तय कौन जाएगा जेल केजरीवाल के बयान पर पीएम मोदी ने दी प्रतिक्रिया, 'संविधान पढ़ना इन लोगों के लिए होगा बेहतर'

    मुझे मेरे SC,ST, OBC और अति पिछड़े भाई बहनों को सचेत करना है, क्योंकि इनको अंधेरे में रख कर के ये लोग लूट चला रहे हैं. चुनाव एक ऐसा समय है जो सबसे बड़ा संकट आ रहा है उससे देशवासियों को मुझे जागरूक करना चाहिए. इसलिए मैं आग्रह पूर्वक जनता जनार्दन को समझा रहा हूं.

    PM करते तय कौन जाएगा जेल केजरीवाल के बयान पर पीएम मोदी ने दी प्रतिक्रिया, 'संविधान पढ़ना इन लोगों के लिए होगा बेहतर'
    केजरीवाल के बयान पर पीएम मोदी ने दी प्रतिक्रिया- फोटोः एएनआई

    चुनाव 2024 के आखिरी मतदान से पूर्व पीएम मोदी ने विपक्ष पर तीखा प्रहार किया है. प्रधानमंत्री ने समाचार एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में बातचीत के दौरान पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 24 सालों से यह लोग मुझे गालियां दे रहे हैं मैं अब गाली प्रूफ बन गया हूं.

    अति पछड़ों को करना चाहता सचेत

    पीएम ने कहा कि "मुझे मेरे SC,ST, OBC और अति पिछड़े भाई बहनों को सचेत करना है, क्योंकि इनको अंधेरे में रख कर के ये लोग लूट चला रहे हैं. चुनाव एक ऐसा समय है जो सबसे बड़ा संकट आ रहा है उससे देशवासियों को मुझे जागरूक करना चाहिए. इसलिए मैं आग्रह पूर्वक जनता जनार्दन को समझा रहा हूं.

    संविधान का हो रहा है हनन

    उन्होंने आगे कहा कि दो चीजें हो रही हैं- एक भारत के संविधान की मूल भावना का हनन हो रहा है. संविधान की मर्यादाओं का तार-तार कर दिया जा रहा है और वो भी अपनी वोट बैंक की राजनीति के लिए.  मुझे याद है मैंने सदन में कभी कांग्रेस के नेताओं को सुना तो वे कहते थे कि PSU का आप नीजिकरण कर रहे हैं तो आप आरक्षण मिटा देना चाहते हैं.  ये सच्चाई नहीं है.

    यह भी पढ़े: इन लोगों ने मुझे दी 101 गालियां, हताश और निराश हो गया है विपक्षः PM Modi

    आदिवासियों के दुश्मन है यह लोग

    आदिवासियों को लेकर पीएम ने कहा कि जो लोग अपने आप को दलितों के हितैशी कहते हैं, आदिवासियों के हितैशी कहते हैं वे हकीकत में उनके घोर दुश्मन हैं.  इन्होंने रातों रात शैक्षणिक संस्थानों को अल्पसंख्यक संस्थान बना दिया और उसमें आरक्षण खत्म कर दिया.

    सारे आरक्षण हो गए खत्म

    पीएम ने कहा कि दिल्ली में जो जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय है उसमें सारे आरक्षण खत्म हो गए. बाद में उभर कर आया कि करीब-करीब 10 हजार ऐसे संस्थान हैं जिसको इस प्रकार से आरक्षण के  SC,ST, OBC के अधिकार को पिछले दरवाजे से छीन लिया गया है."

    संविधान पढ़ना इन लोगों के लिए होगा बेहतर 

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आरोप 'पीएम मोदी तय करते हैं कि कौन जेल जाएगा' पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "बेहतर होगा कि ये लोग संविधान पढ़ लें, देश के कानून पढ़ लें, मुझे किसी को कुछ कहने की जरूरत नहीं है." दरअसल पीएम मोदी ने केजरीवाल के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी तय करता है कौन जाएगा जेल. 

    यह भी देखे:

     

    भारत