नई दिल्ली: बीजेपी ने झारखंड की रणनीति तैयार कर ली है. पार्टी ने जहां एक तरफ 66 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. वहीं, दूसरी तरफ झारखंड में जीत दर्ज करने के तर्ज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 7 जन सभाएं प्रस्तावित की गई है. पीएम मोदी की पहली सभा रांची में होगी, जहां पीएम के साथ सहयोगी दलों के नेता नीतीश कुमार, चिराग पासवान, सुदेश महतो भी मंच पर मौजूद रहेंगे.