Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र से PM Modi कांग्रेस पर साधा निशाना, धर्म के आधार पर आरक्षण देने का आरोप

    Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के सतारा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किए. इस दौरान इन्होंने कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी धर्म के आधार पर मुस्लिमों के आरक्षण देना चाहती है.

    Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र से PM Modi कांग्रेस पर साधा निशाना, धर्म के आधार पर आरक्षण देने का आरोप
    PM Modi/ ANI

    Lok Sabha Election 2024

    सतारा (महाराष्ट्र): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सोमवार को कांग्रेस (Congress) पर वोट बैंक की राजनीति के लिए देश में धर्म आधारित आरक्षण की योजना बनाने का आरोप लगाया और कहा कि जब तक उनको जनता का आर्शीवाद प्राप्त है, वह पार्टी को अपने प्रयासों में सफल नहीं होने देंगे. सतारा में जनता को अपने संबोधन में, प्रधान मंत्री ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया और कहा कि पार्टी ने कर्नाटक में ओबीसी (OBC) के अधिकारों और आरक्षण को "छीन" लिया और मुसलमानों को दे दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस इस फॉर्मूले को पूरे देश में लागू करना चाहती है. 


    प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने आगे कहा, "हमने ओबीसी आयोग को यूनिवर्सल दर्जा दिया, हालांकि, हमने कर्नाटक में कांग्रेस के इरादे देखे. भारत का संविधान धर्म के आधार पर आरक्षण पर रोक लगाता है. भीम राव अंबेडकर जी ने धर्म के आधार पर आरक्षण पर रोक लगा दी. कर्नाटक में ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण है और रातों-रात कांग्रेस ने सभी मुसलमानों को ओबीसी घोषित कर दिया. रातों-रात ओबीसी के अधिकार और आरक्षण छीनकर मुसलमानों को दे दिया गया, अब कांग्रेस संविधान में बदलाव करके इसे लागू करना चाहती है.''

    सतारा में पहले ही भगवा लहराता रहा है और आगे भी लहराएगा

    महाराष्ट्र के सतारा में लोगों को संबोधित करते समय प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "जब तक मोदी जिंदा हैं और लोगों का आशीर्वाद मेरे साथ है, तब तक कांग्रेस की धर्म के आधार पर आरक्षण देने की कोशिश और संविधान बदलने की कोशिश सफल नहीं होगी. सतारा में भगवा पहले भी लहराता था और लहराता ही रहेगा."
     


    महाराष्ट्र में ज्यादा सीटें जीतने की कोशिश 

    बता दें कि देशभर चुनावी माहौल है. दरअसल लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की सत्ताधारी पार्टी ने लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का दावा किया है र इस बार 400 से अधिक सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है. यही कारण है कि प्रधानमंत्री मोदी उत्तर के साथ-साथ दक्षिण भारत पर भी विशेष फोकस कर रहे हैं. सीटों के लिहाज से महाराष्ट्र भारत की दूसरा सबसे बड़ा राज्य है. ऐसे में बीजेपी यहां पर 48 लोकसभा सीटों में से अधिक से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करने की कोशिश में लगी है.

    यह भी पढ़ें- Haryana: CM सैनी ने PM मोदी के लिए मंदिर में टेका माथा, मांगी हरियाणा की सभी 10 सीटें

    भारत