Haryana: CM सैनी ने PM मोदी के लिए मंदिर में टेका माथा, मांगी हरियाणा की सभी 10 सीटें

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज शितला माता के मंदिर में दर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सभी पीएम मोदी के लिए 10 लोकसभा सीटों को जीतने की मन्नत भी मांगी.

    Haryana: CM सैनी ने PM मोदी के लिए मंदिर में टेका माथा, मांगी हरियाणा की सभी 10 सीटें
    Haryana CM/ Twitter

    चंडीगढ़: 10 संसदीय सीटों वाले हरियाणा (Haryana) में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने चुनावी अभियान को तेज कर दिया है. सीएम ने आज शीता माता के मंदिर में दर्शन किया और प्रधानमंत्री मोदी के लिए माथा टेका. उन्होंने राज्य की सभी 10 सीटों को जीतने की मन्नत मांगी है. 

    सीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, “गुरुग्राम स्थित स्वच्छता एवं आरोग्य की देवी माता शीतला के दर्शन किए. लोकसभा प्रत्याशी के नामांकन से पहले गुरुग्राम की अधिष्ठात्री देवी से हरियाणा की सभी 10 सीटों पर विजय प्राप्त कर पीएम मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की मन्नत मांगी.”


    गुरुग्राम सीट से राव इंद्रजीत सिंह का नामांकन 

    बता दें लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के शुरुआती दो फेज के लिए वोटिंग हो गई है. अब तीसरे फेज की वोटिंग 7 मई को है. पीएम मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी अपना चुनावी अभियान तेज कर दिया है. 10 संसदीय सीट वाले हरियाणा (Haryana) में भी पार्टी जोर-शोर से जुटी हुई है. 29 अप्रैल यानी सोमवार को गुरुग्राम सीट से राव इंद्रजीत सिंह ने  नामांकन किया. 

    छठे चरण में हरियाणा के सभी सीटों पर चुनाव 

    गौरतलब है हरियाणा में सभी सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होगा, दरअसल छठे चरण का चुनाव जो कि 25 मई को होने वाला है. देशभर में लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है. पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल और दूसरे फेज की मतगणना 26 अप्रैल को पूरी हो गई है. इस बार कुल 7 चरणों में चुनाव संपन्न हो रहा है. आखिरी चरण की मतदान प्रक्रिया 1 जून है. वहीं सभी 543 संसदीय सीटों के नतीजे एक साथ 4 जून को सामने आएंगे.

    यह भी पढ़ें- Haryana: सोनीपत में बोले BJP नेता मोहनलाल बड़ौली- पार्टी ने नहीं जनता ने लिया है 400 पार का संकल्प

    भारत