पीएम मोदी आज ब्रुनेई और सिंगापुर के दौरे पर रवाना होंगे, सेमीकंडक्टर-फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर होगा फोकस

    PM Modi Singapore Visit: पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को ब्रुनेई और सिंगापुर  की तीन दिवसीय यात्रा के लिए रवाना होने वाले हैं. इसी कड़ी में विदेश मंत्रालय में सचिव पूर्व जयदीप मजूमदार ने सोमवार को बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसनल बोलकिया के निमंत्रण पर 3 और 4 सितंबर को ब्रुनेई की यात्रा पर होंगे

    पीएम मोदी आज ब्रुनेई और सिंगापुर के दौरे पर रवाना होंगे, सेमीकंडक्टर-फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर होगा फोकस
    पीएम मोदी आज ब्रुनेई और सिंगापुर के दौरे पर रवाना होंगे, सेमीकंडक्टर-फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर होगा फोकस- Photo: ANI

    PM Modi Singapore  Visit:

    पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को ब्रुनेई और सिंगापुर ( PM Modi Singapore  Visit) की तीन दिवसीय यात्रा के लिए रवाना होने वाले हैं. इसी कड़ी में विदेश मंत्रालय में सचिव पूर्व जयदीप मजूमदार ने सोमवार को बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसनल बोलकिया के निमंत्रण पर 3 और 4 सितंबर को ब्रुनेई की यात्रा पर होंगे. वहीं उन्होंने कहा कि यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ब्रुनेई की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी

    डिजिटल भुगतान क्षेत्र में समझौते की संभावना

    बता दें किसिंगापुर में पीएम मोदी 04-05 सितंबर को रहेंगे और इस दौरान भारत व सिंगापुर के बीच सेमीकंडक्टर निर्माण व डिजिटल भुगतान क्षेत्र में दो अहम समझौते होने की संभावना है. विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) जयदीप मजूमदार का कहना है कि भारत व सगापुर के रिश्ते बहुत बड़े विस्तार के लिए तैयार है.

    रक्षा संबंधों को दे सकता है दिशा

    प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा के दौरान कई बड़ी घोषणाएं होने की संभावना है. मिली जानकारी के अनुसार ब्रुनेई के साथ भारत ऊर्जा रक्षा क्षेत्र में सहयोग को बढ़ाने की संभावनाओं की ओर देख रहा है. ऐसा इसिलए क्योंकी कुछ ही समय पहले वर्षों में रक्षा क्षेत्र पर ज्यादा ध्यान देना शुरू किया है और उसने भारत को करीबी सहयोग के लिए संदेश भी भेजा है. मजूमदार ने बताया है कि रक्षा क्षेत्र में एक कार्य समूह के गठन को लेकर भी दोनों देशों के बीच बातचीत चल रही है। यह रक्षा संबंधों की दिशा देने वाला साबित होगा.

    यात्रा के दौरान पीएम नए क्षेत्रों का भी पता लगाएंगे

    विदेश मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ब्रुनेई के साथ हमारे द्विपक्षीय संबंधों और सहयोग के सभी पहलुओं पर द्विपक्षीय चर्चा में शामिल होंगे और सहयोग के लिए नए क्षेत्रों का भी पता लगाएंगे.

    उन्होंने कहा, "जैसा कि आप जानते हैं, हम ब्रुनेई के साथ बहुत मधुर और मैत्रीपूर्ण संबंध साझा करते हैं और हमारी भागीदारी में रक्षा, व्यापार और निवेश, ऊर्जा, अंतरिक्ष, प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य, क्षमता, भवन, संस्कृति और जीवंत लोगों से लोगों के बीच आदान-प्रदान जैसे कई क्षेत्र शामिल हैं. ब्रुनेई में भारतीय प्रवासी लगभग 14,000 हैं और उनमें ब्रुनेई में बड़ी संख्या में डॉक्टर और शिक्षक शामिल हैं जिन्होंने ब्रुनेई की अर्थव्यवस्था और समाज में अपने योगदान के लिए सद्भावना और सम्मान अर्जित किया है."

    यह भी पढ़े:  रक्षा दोनों देशों के बीच सहयोग का महत्वपूर्ण स्तंभ है: पीएम मोदी की ब्रुनेई यात्रा से पहले विदेश मंत्रालय

    भारत