रक्षाबंधन पर PM मोदी का तोहफा, 200 रुपये सस्ता हुआ घरेलू एलपीजी सिलेंडर; 30 अगस्त से कीमतों में होगी कटौती

    महंगाई से परेशान जनता को केंद्र सरकार ने बड़ी राहत दी है. सरकार ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर में 200 रुपये की कटौती होगी.

    रक्षाबंधन पर PM मोदी का तोहफा, 200 रुपये सस्ता हुआ घरेलू एलपीजी सिलेंडर; 30 अगस्त से कीमतों में होगी कटौती

    रक्षाबंधन के मौके पर मोदी सरकार ने महंगाई की मार झेल रही जनता को सस्ते एलपीजी सिलेंडर का तोहफा दे रही है. सूत्रों के मुताबिक, महंगे एलपीजी सिलेंडर को लेकर विपक्ष के लगातार हमले झेल रही मोदी सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती करने का फैसला लिया है. हालांकि, इसका फायदा सिर्फ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को ही मिलेगा.

    मौजूदा एलपीजी कीमत

    अगस्त की पहली तारीख को राजधानी दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये थी. वहीं, मुंबई में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1102.50 रुपये, कोलकाता में 1129 रुपये और चेन्नई में 1118.50 रुपये थी. पेट्रोलियम कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी की कीमतों में बदलाव करती हैं.

    कैबिनेट बैठक में लिया गया फैसला

    सरकार के मुताबिक उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर के दाम 200 रुपये सस्ते हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया है. केंद्र सरकार ने पिछले साल ही साफ कर दिया था कि रसोई गैस पर सब्सिडी का लाभ सिर्फ उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को ही मिलेगा. किसी और को रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं दी जाएगी. उज्ज्वला योजना के तहत सरकार पहले से ही 200 रुपये की सब्सिडी दे रही थी. अब 200 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी मिलेगी.

    पीएम उज्ज्वला योजना के तहत 9.58 करोड़ लाभार्थी को मिलेगा लाभ

    इस योजना की शुरुआत पीएम मोदी ने 1 मई 2016 को की थी. वर्तमान में, कुल 9.58 करोड़ से अधिक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी हैं. आज की तारीख में आम लोगों को बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर को रिफिल कराने के लिए 1103 रुपये खर्च करने पड़ते हैं. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सरकार ने राहत दी है.