आज रूस, ऑस्ट्रिया दौरे पर जाएंगे PM Modi, 22वें शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

    PM Modi Russia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 से लेकर 10 जुलाई तक के लिए विदेश दौरे पर जाने वाले हैं. आपको बता दें कि इस दौरान पीएम मोदी रूस भी जाने वाले हैं. पीएम मोदी की रूस यात्रा का काफी जिक्र भी किया जा रहा है

    आज रूस, ऑस्ट्रिया दौरे पर जाएंगे  PM Modi, 22वें शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल
    आज रूस, ऑस्ट्रिया दौरे पर जाएंगे PM Modi, 22वें शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल- File Photo: Social Media

    PM Modi Russia Visit:

    नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 से लेकर 10 जुलाई तक के लिए विदेश दौरे पर जाने वाले हैं. आपको बता दें कि इस दौरान पीएम मोदी रूस भी जाने वाले हैं. पीएम मोदी की रूस यात्रा का काफी जिक्र भी किया जा रहा है. वहीं इसके बाद 10 जुलाई को प्रधानमंत्री ऑस्ट्रिया भी पहुंचने वाले हैं.

    पांच साल बाद रूसी दौरा

    दरअसल प्रधानमंत्री मोदी 22वें भारत रूस वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रूस पहुंतने वाले हैं. इस दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ भी पीएम मोदी की मुलाकात होगी. दोनों ही द्विपक्षीय बैठक करने वाले हैं.

    क्या कुछ हो सकता है इस बैठक में?

    सियासी गलियारों में पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति के बीच इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. दोनों के बीच होने वाली इस बैठक में दोनों राष्ट्रध्यक्षों के बीच कई मुद्दों पर बातचीत जैसे द्विपक्षीय व्यापार, यूक्रेन युद्ध और रक्षा को लेकर समझौते का मुद्दा उठाया जा सकता है. इस यात्रा पर अमेरिका की भी खास नजर है.

    विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिया बयान

    वहीं प्रधानमंत्री मोदी की विदेश यात्रा पर केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को कहा कि पीएम मोदी की यह यात्रा राष्ट्रपति पुतिन के साथ सीधी बातचीत करने का शानदार अवसर है. उन्होंने कहा, व्यापार असंतुलन जैसे कुछ मुद्दे हैं.इसलिए, जाहिर है कि नेतृत्व स्तर पर यह बैठक महत्वपूर्ण साबित होगी.  क्योंकि उनके निर्देशों के अनुसार ही हम देखेंगे कि रिश्ते को कैसे आगे बढ़ाया जाए.

    22वें भारत-रूस वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन पर विदेश मंत्री ने कहा कि यह अच्छी परंपरा है. लेकिन ऐसे शिखर सम्मेलनों में कुछ कमी आई है. दोनों नेताओं के बीच रूस पर प्रतिबंधों के चलते भुगतान मुद्दा हल करने, रक्षा हार्डवेयर की आपूर्ति, प्रस्तावित चेन्नई-व्लादिवोस्तोक मैरिटाइम कॉरिडोर में निवेश पर चर्चा के अलावा यूक्रेन में रूस की ओर से लड़ रहे भारतीयों के संवेदनशील मुद्दे भी बातचीत की संभावना है.

    यह भी पढ़े: पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के लिए मॉस्को यात्रा के दौरान व्यापार पर सीधी बातचीत करने का शानदार अवसर: जयशंकर

    भारत