गुजरात में पीएम मोदी की चुनावी रैली आज, अमित शाह हैदराबाद में करेंगे रोड शो

    PM Modi Rally In Gujrat: पीएम मोदी आज गुजरात में चुनावी हुंकार भरने रैली को संबोधित करने पहुंचने वाले हैं. दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर पीएम मोदी बनासकांठा में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. PM Modi Gujrat में दो दिनों में कुल 6 जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं.

    गुजरात में पीएम मोदी की चुनावी रैली आज, अमित शाह हैदराबाद में करेंगे रोड शो आज
    गुजरात में पीएम मोदी की चुनावी रैली आज

    PM Modi Rally In Gujrat:

    लोकसभा चुनाव 2024 ( Lok Sabha Elections 2024)  के दूसरे चरण का मतदान पूरा होने के बाद से ही तीसरे चरण की तैयारी जारी है. इस क्रम में लगातार चुनावी प्रचार-प्रसार देखने को मिल रहे हैं. पीएम मोदी आज गुजरात में रैली को संबोधित करने पहुंचने वाले हैं.

    गुजरात में पीएम मोदी करेंगे जनसभा को संबोधित

    बुधवार 1 मई को पीएम मोदी बनासकांठा और साबरकांठा लोकसभा क्षेत्रों में दो जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं. बीजेपी ने इस चुनाव दावा किया है कि गुजरात की सभी 26 सीटों पर पार्टी जीत दर्ज करने वाली है. हालांकि साल 1998 से ही गुजरात में बीजेपी का राज है. वहीं अब देखना होगा कि क्या इस बार सत्ता पलटती है या फिर एक बार फिर बीजेपी को ही बहुमत के साथ जीत मिलती है.

    पूर्व में जीती है एक सीट

    वहीं आपको बता दें कि इस चुनाव (गुजरात) सूरत से बीजेपी को पहले ही एक सीट से जीत हासिल हो चुकी है. दरअसल कांग्रेस प्रत्याशी का नामंकन पत्र खारिज हुआ था. वहीं बाकी उम्मीदवारों ने अपना नाम वापसी लिया था. जिसके बाद सूरत में बीजेपी प्रत्याशी मुकेश दलाल को ही निर्विरोध चुन लिया गया.

    गृह मंत्री अमित शाह का रोड शो

    वहीं गृह मंत्री अमित शाह भी जनता को साधने में जुटे हुए हैं. इस क्रम में छत्तीसगढ़ स्थित कोरबा में रैली और चार राज्यों में चुनावी प्रचार-प्रसार में हिस्सा लेने वाले हैं. वहीं इसी के साथ हैदराबाद में गृह मंत्री शाहो रोड शो करने वाले हैं. वह बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता के लिए प्रचार के लिए हैदराबाद आने वाले हैं.

    जीत की तैयारी  में बीजेपी

    लोकसभा चुनवा 2024 के दूसरे चरण के मतदान पूरा होने के बाद से ही बीजेपी पार्टी तीसरे चरण की तैयारी में जुटी हुई है. वहीं अब तक कई रैली और जनसभा में बीडेपी के दिग्गदज नेता जनता को संबोधित करने अलग-अलग राज्यों में चुनाव प्रचार प्रसार करने पहुंच रहे हैं.

    यह भी पढ़े: जब भगवान ने मुझे मैन्युफैक्चर किया तो बड़ी सोच वाली 'Chip' डाली', मैं 'छोटा' नहीं सोच सकता: PM Modi

    भारत