PM Modi Varanasi Public Meeting
वाराणसी: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के शुरुआती 5 चरणों के लिए वोटिंग समाप्त हो गई है. अब तक 428 संसदीय सीटों पर मतदान पूरा हो गया है. पीएम मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने भी अपना अभियान तेज कर दिया है. इसी सिलसिले में उन्होंने वाराणसी (Varanasi) का दौरा किया. इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्षी महागठबंधन INDIA पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने उनकी मानसिकता को महिला विरोधी बताया.
प्रधानमंत्री मोदी अपने चुनावी यात्रा के दौरान काशी के दौरे पर थे. यहां पर उन्होंने नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कहा, "यह पहली बार है जब मैंने अपनी मां के आशीर्वाद के बिना काशी से अपना नामांकन दाखिल किया है. मां गंगा मेरी मां हैं, इसलिए मैंने कहा कि मां गंगा ने मुझे पहले काशी बुलाया था और अब मां गंगा ने मुझे अपना लिया है."
यह भी पढ़ें- J&K: महबूबा मुफ्ती का बड़ा आरोप, फतवा के जरिए कुछ प्रत्याशियों को वोट करने की दी जा रही धमकी
PM Modi ने INDI गठबंधन को घेरा
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, ''देश के इतिहास में पहली बार माताएं, बहनें, महिलाएं नीति निर्माण के केंद्र में आई हैं. भारत की सफलता की कहानी में यह एक महत्वपूर्ण कारक है. आप ही बताइए, जब आपके बिना घर नहीं चल सकता तो देश कैसे चलेगा. क्या आपके बिना देश चल सकता है? 60 साल तक कांग्रेस और सपा सरकार ने महिलाओं को सिर्फ उपेक्षा और असुरक्षा दी. कांग्रेस और सपा सरकारों ने महिलाओं के साथ क्या किया. उन्होंने केवल उनकी उपेक्षा की. INDI गठबंधन की मानसिकता महिला विरोधी है. INDI गठबंधन महिला आरक्षण का विरोध करता है."
1 जून को वाराणसी सीट पर होगा मतदान
बता दें पीएम मोदी वाराणसी से दो बार के सांसद हैं. 2014 और 2019 में प्रचंड बहुमत के साथ सीट जीतकर, वह निर्वाचन क्षेत्र से लगातार तीसरी जीत की तलाश में हैं. यहां आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होगा. वोटों की गिनती 4 जून को होनी है. इस बार पीएम मोदी का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय से है, विपक्षी इंडिया ब्लॉक के संयुक्त उम्मीदवार हैं.
यह भी पढ़ें- Excise Policy Case: AAP नेता मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, दिल्ली HC का जमानत से इनकार