PM Modi Public Meeting UP
अलीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सोमवार को सऊदी अरब (Saudi Arabia) द्वारा हज कोटा (Haj Kota) में वृद्धि का उल्लेख किया और कहा कि क्राउन प्रिंस से उनके अनुरोध पर हज कोटा बढ़ाया गया था, जिसमें वीज़ा भी शामिल था. सऊदी अरब जाने वाले मुस्लिम तीर्थयात्रियों के लिए भी प्रक्रिया को बिना रोक टोक के बनाया गया है.
अलीगढ़ (Aligarh) में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने मुस्लिम भाइयों और बहनों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय लिया. "पहले हज कोटा कम होने के कारण बहुत लड़ाई होती थी और रिश्वतखोरी भी होती थी और केवल प्रभाव रखने वाले कुछ लोगों को ही हज पर जाने का मौका मिलता था. मैंने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस से हज बढ़ाने का अनुरोध किया था. आज भारत में हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों के लिए न केवल हज कोटा बढ़ाया गया है बल्कि वीजा नियमों को भी आसान बनाया गया है."
यह भी पढ़ें- Earth Day : PM Modi ने कहा- हम प्रकृति के ख्याल के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि ये ग्रह बेहतर हो सके
मेहरम के बिना हज जाने की इजाजत
पीएम मोदी ने आगे कहा कि उनकी सरकार ने हज पर जाने की इच्छा रखने वाली हजारों बहनों के सपनों को भी पूरा किया. उन्होंने कहा, "पहले हमारी मुस्लिम माताएं और बहनें हज के लिए अकेले नहीं जा सकती थीं. सरकार ने महिलाओं को भी 'मेहरम' के बिना हज पर जाने की इजाजत दी और मुझे उन हजारों बहनों का आशीर्वाद मिल रहा है जिनका हज पर जाने का सपना पूरा हो गया है."
हज यात्रियों का कोटा बढ़ाकर 200,000 करने की घोषणा
इससे पहले साल 2019 में, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के अनुरोध पर भारतीय हज यात्रियों के लिए कोटा को बढ़ाकर 200,000 करने की घोषणा की थी. द्विपक्षीय हज समझौते 2024 पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी, विदेश राज्य मंत्री और संसदीय मामलों के राज्य मंत्री वी मुरलीधरन और हज उमरा मंत्री डॉ. तौफीक बिन फौजान अल-रबिया के बीच हस्ताक्षर किए गए.
26 अप्रैल को होगी दूसरे चरण की मतदान प्रक्रिया
बता दें देशभर के 543 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं. पहले फेज में 19 अप्रैल को 102 संसदीय सीटों के लिए मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई. अब दूसरे फेज की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी. 7 फेज में हो रहे मतदान का आखिरी चरण 1 जून को हैं. वहीं सभी लोकसभा सीटों के नतीजे एक साथ 4 जून को सामने आएंगे.
यह भी पढ़ें- CM केजरीवाल ने तिहाड़ जेल अधीक्षक को लिखा पत्र- इंसुलिन वाले बयान पर चिंता जताई