PM Modi, मुर्मू ने दशहरा पर दीं शुभकामनाएं, राहुल, खरगे ने इसे बताया अन्याय पर न्याय की जीत का प्रतीक

    मुर्मू ने कहा, "विजयादशमी के पावन अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं. यह अन्याय पर न्याय की जीत का पर्व है. यह पर्व सत्य और नैतिकता के मूल्यों में हमारी आस्था का प्रतीक है."

    PM Modi, मुर्मू ने दशहरा पर दीं शुभकामनाएं, राहुल, खरगे ने इसे बताया अन्याय पर न्याय की जीत का प्रतीक
    भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी, राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo- Social media

    नई दिल्ली : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता और एलओपी राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मिल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को विजयादशमी के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं.

    मुर्मू ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "विजयादशमी के पावन अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं. यह अन्याय पर न्याय की जीत का पर्व है. यह पर्व सत्य और नैतिकता के मूल्यों में हमारी आस्था का प्रतीक है."

    "इस पावन अवसर पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी न्याय का पक्ष लेंगे. मेरी कामना है कि यह पावन पर्व सभी के जीवन में खुशियां और समृद्धि लाए और हमारा देश हमेशा विकास के पथ पर आगे बढ़ता रहे."

    पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "विजयादशमी पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. मां दुर्गा और भगवान श्री राम के आशीर्वाद से मैं कामना करता हूं कि आप सभी जीवन के हर क्षेत्र में विजय प्राप्त करें."

    राहुल गांधी ने विजयदशमी को अन्याय पर न्याय, असत्य पर सत्य की जीत बताया

    राहुल गांधी ने एक्स हैंडल पर लिखा, "अन्याय पर न्याय एवं असत्य पर सत्य की जीत के महापर्व विजयदशमी की आप सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. आशा करता हूं कि यह त्यौहार आपके जीवन को हर्षोल्लास से भर दे."

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लिखा, "अधर्म पर धर्म, असत्य पर सत्य एवं अन्याय पर न्याय की विजय के प्रतीक विजयादशमी के पावन पर्व पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. आइये, आज के दिन हम सब मिलकर अच्छाई का सम्मान एवं बुराइयों का अंत करके समाज में न्याय, शांति, प्रेम, सामाजिक सौहार्द व भाईचारे को बढ़ाने का संकल्प लें."

    राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी रामलीला मैदान में दशहरा कार्यक्रम में होंगे शामिल

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के रामलीला मैदान में श्री धार्मिक लीला समिति द्वारा आयोजित दशहरा कार्यक्रम में शामिल होंगे. श्री धार्मिक लीला समिति के महासचिव धीरज धर ​​गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम आज शाम 5.30 बजे शुरू होगा.

    गुप्ता ने शुक्रवार को कहा, "यह हमारा 101वां वर्ष है. सभी कार्यक्रम बहुत अच्छे से आयोजित किए गए. पुलिस अधिकारियों ने कार्यक्रम के प्रबंधन में हमारी मदद की. आम तौर पर रावण की ऊंचाई 70 फीट होती है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कल के कार्यक्रम की सुरक्षा का जिम्मा स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) संभाल रहा है."

    विजयदशमी या दशहरा प्रमुख हिंदू त्यौहार, नवरात्रि के आखिर में मनाते हैं

    विजयादशमी या दशहरा एक प्रमुख हिंदू त्योहार है जो हर साल नवरात्रि के अंत में मनाया जाता है.

    यह हिंदू चंद्र-सौर कैलेंडर के 7वें दिन अश्विन महीने के 10वें दिन मनाया जाता है. यह त्यौहार आमतौर पर सितंबर और अक्टूबर के ग्रेगोरियन कैलेंडर महीनों में आता है. विजयादशमी का त्यौहार देश के लगभग हर हिस्से में मनाया जाता है, और इसके साथ कई कहानियां जुड़ी हुई हैं, जिनमें सबसे लोकप्रिय भगवान राम द्वारा रावण की हार है, जो भारत में सबसे अधिक पूजनीय देवताओं में से एक हैं. यह त्यौहार दिवाली की तैयारियों की भी शुरुआत करता है, जो रोशनी का महत्वपूर्ण त्यौहार है, जो विजयादशमी के 20 दिन बाद मनाया जाता है.

    यह भी पढे़ं : लेबनान ने पवित्र दिन योम किप्पुर उपवास के दिन इज़रायल पर कई रॉकेट दागे, नागरिक इमारत पर किया हमला

    भारत