लोहड़ी और पोंगल के जश्न में शामिल हुए पीएम मोदी, इस खास अंदाज में दीं शुभकामनाएं

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम राष्ट्रीय राजधानी के नारायणा में लोहड़ी समारोह में हिस्सा लिया.

    PM Modi participated in the celebration of Lohri and Pongal
    पीएम मोदी | Photo: ANI

    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम राष्ट्रीय राजधानी के नारायणा में लोहड़ी समारोह में हिस्सा लिया और कहा कि यह त्योहार नवीनीकरण और उम्मीद का प्रतीक है. 

    प्रधानमंत्री ने एक्स पर किया पोस्ट

    प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट में कहा, "लोहड़ी का सभी लोगों, खासकर उत्तर भारत के लोगों के लिए विशेष महत्व है. यह नवीनीकरण और उम्मीद का प्रतीक है. यह कृषि और हमारे मेहनती किसानों से भी जुड़ा है." उन्होंने कहा, "आज शाम मुझे दिल्ली के नारायणा में एक कार्यक्रम में लोहड़ी मनाने का अवसर मिला. विभिन्न क्षेत्रों के लोगों, खासकर युवाओं और महिलाओं ने समारोह में हिस्सा लिया. सभी को लोहड़ी की शुभकामनाएं!" 

    पोंगल समारोह में शामिल हुए पीएम मोदी

    इससे पहले प्रधानमंत्री केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी के आवास पर पोंगल समारोह में शामिल हुए. उन्होंने कहा, "अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगी जी. किशन रेड्डी गारू के निवास पर संक्रांति और पोंगल समारोह में शामिल हुआ. एक बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखा. पूरे भारत में लोग संक्रांति और पोंगल को बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं. यह कृतज्ञता, प्रचुरता और नवीनीकरण का उत्सव है, जो हमारी संस्कृति की कृषि परंपराओं में गहराई से निहित है." 

    उन्होंने कहा, "संक्रांति और पोंगल के लिए मेरी शुभकामनाएं. सभी को खुशहाली, अच्छे स्वास्थ्य और समृद्ध फसल के मौसम की शुभकामनाएं." अभिनेता चिरंजीवी, केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी समारोह में शामिल हुए. संक्रांति, लोहड़ी, पोंगल, माघ बिहू और उत्तरायण भारत के विभिन्न क्षेत्रों में विविध रूपों में मनाए जाने वाले फसल उत्सवों में से हैं और प्रकृति के साथ सामंजस्यपूर्ण संबंधों को दर्शाते हैं. लोहड़ी में अलाव की गर्मी, स्वादिष्ट भोजन और पुराने जमाने की लोक धुनों की ध्वनि भी शामिल है. 

    ये भी पढ़ेंः तृप्ति डिमरी के फैंस के लिए बुरी खबर, 'आशिकी 3' से बाहर हुईं एक्ट्रेस; जानिए क्या है वजह

    भारत