तृप्ति डिमरी के फैंस के लिए बुरी खबर, 'आशिकी 3' से बाहर हुईं एक्ट्रेस; जानिए क्या है वजह

    फैंस इस बात को लेकर बेहद उत्साहित थे कि कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी आशिकी 3 में एक बार फिर साथ नजर आएंगे.

    Bad news for Tripti Dimri fans out of Aashiqui 3
    तृप्ति डिमरी | Photo: Instagram

    Aashiqui 3: फैंस इस बात को लेकर बेहद उत्साहित थे कि कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी आशिकी 3 में एक बार फिर साथ नजर आएंगे. इस बात पर कन्फर्मेंशन भी मिल गई थी, जब डिमरी ने फिल्म के लिए लुक टेस्ट किए थे और मुहूर्त शॉट भी किया था. हालांकि, इस मामले में अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है. जानकारी मिल रही है कि तृप्ति आशिकी 3 से बाहर हो गई हैं.

    सामने आईं थी ये अफवाहें

    शुरुआत में अफवाहें थीं कि तृप्ति को फिल्म से बाहर कर दिया गया क्योंकि उनकी छवि को फिल्म के पारंपरिक और निर्दोष किरदार के लिए ठीक नहीं समझा गया. कहा जा रहा था कि एनीमल में उनके बोल्ड सीन्स के कारण ही उन्हें बाहर किया गया, क्योंकि फिल्म के महिला लीड से मासूमियत की उम्मीद की जा रही थी. हालांकि, फिल्म के निर्देशक अनुराग बसु ने इन अफवाहों को खारिज किया. उन्होंने मिड डे से बातचीत में कहा, "यह सच नहीं है, तृप्ति को भी यह बात पता है."

    अब तृप्ति के जाने के बाद आशिकी 3 के निर्माता नई महिला लीड की तलाश कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग जनवरी या फरवरी के पहले हफ्ते में शुरू होने की संभावना है.

    एनीमल के बाद तृप्ति ने जारी किया था बयान

    तृप्ति, जिन्होंने एनीमल में रणबीर कपूर के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, ने पहले इस बारे में बात की थी कि उस फिल्म के बाद उन्हें मिली आलोचनाओं ने उन पर कितना असर डाला. रणवीर अलाहाबादिया के पॉडकास्ट पर एक बातचीत में तृप्ति ने बताया था कि किस तरह से उन पर की गई टिप्पणियों ने उन्हें भावनात्मक रूप से तोड़ दिया था. उन्होंने कहा था, “मैं एनीमल के बाद बहुत रोई, कम से कम दो-तीन दिन तक. मुझे इस तरह की आलोचना का सामना पहले कभी नहीं करना पड़ा था. यह अचानक हुआ, और मुझे उम्मीद नहीं थी कि मुझे इतनी बड़ी आलोचना का सामना करना पड़ेगा.”

    आपको बता दें कि तृप्ति फिलहाल विशाल भारद्वाज की आने वाली फिल्म अर्जुन उस्तरा की शूटिंग में व्यस्त हैं. पहले कार्तिक आर्यन उनके साथ इस फिल्म में नजर आने वाले थे, लेकिन अब इस भूमिका को शाहिद कपूर को दे दिया गया है, जो विशाल के साथ पहले भी हैदर, रंगून और कमीनी जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. 

    ये भी पढ़ेंः रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मार्क जुकरबर्ग के दावे को बताया गलत, जानिए क्या है पूरा मामला

    भारत