PM मोदी का ध्यान विपक्ष को कर रहा हताश, INDIA ब्लॉक की आलोचनाओं पर BJP प्रवक्ता पूनावाला ने किया पलटवार

    PM Modi Meditation: पीएम मोदी की ध्यान साधना को लेकर विपक्ष हमलेवार है. इस पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनेवाला ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला है.

    PM मोदी का ध्यान विपक्ष को कर रहा हताश, INDIA ब्लॉक की आलोचनाओं पर BJP प्रवक्ता पूनावाला ने किया पलटवार
    बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला- फोटोः एएनआई

    PM Modi Meditation 

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कन्याकुमारी में ध्यान साधने में लीन हुए. अब इस मामले में विपक्ष की ओर से आलोचना की जा रही है. वहीं बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने विपक्ष की आलोचनाओं का जबाव देते हुए उनपर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर हिंदू प्रथाओं का विरोध करने का आरोप लगाया है.

    कांग्रेस और इंडिया गठबंधन नहीं चाहते सनातनी करे तपस्या

    बीजेपी प्रवक्ता पूनावाला ने इंडिया गठबंधन और कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज, यह स्पष्ट है कि मोदी का विरोध करने में, सनातन धर्म के विरोध का एक नया आयाम सामने आया है, जहां वे (कांग्रेस-इंडिया गठबंधन) यह भी नहीं चाहते कि कोई सनातनी हिंदू ध्यान करे या तपस्या करे.

    PM कुछ करे इन्हें होती समस्या

    उन्होंने अपनी इस बात में आगे कहा कि आखिर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को क्या हुआ है. पीएम कुछ भी करें इन्हें समस्या होती है. बीजेपी नेता ने कहा कि अब, अगर प्रधानमंत्री कन्याकुमारी जाते हैं और विवेकानंद रॉक पर ध्यान लगाते हैं, तो भी उन्हें समस्या होती है. पीएम मोदी का ध्यान विपक्ष को हताश कर रहा है.

    राम मंदिर का किया विरोध

    अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्यौता ठुकारने को लेकर पूनावाला ने तीखा हमला करते हुए कहा कि यह वही समूह है जिन्होंने राम मंदिर का विरोध किया था साथ ही हिंदू प्रथाओं को अपमानजनक रूप से लेबल किया था. उन्होंने कहा कि वे अब प्रधानमंत्री की आध्यात्मिक गतिविधियों पर आपत्ति कर रहे हैं.

    कोई हिंदू ध्यान या तपस्या न करें

    उन्होंने कहा कि यह वही राम मंदिर का विरोध करने वाले ही लोग हैं. जो इस कार्य में देरी और बाधा डालने का कार्य किया करते थे. कहते थे कि राम जी का अस्तित्व नहीं है, और हिदुओं को आतंकवाद कहा करते थे. सनातन को बीमारी कहा करते थे. लेकिन अब यह चाहते हैं कि कि कोई भी हिंदू या सनातनी ध्यान न करे, तपस्या न करे या साधना न करे.

    यह भी पढ़े: ध्यान मुद्रा में बैठे PM Modi, सामने आई तस्वीरें, 45 घंटो तक रखेंगे मौनव्रत

    भारत