PM Modi Meditation:
पीएम नरेंद्र मोदी इस समय कन्याकुमारी में ध्यान लगा ( PM Modi Meditation) रहे हैं. अब अगले 35 घंटो तक पीएम मौन रहेंगे. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण से पहले पीएम ध्यान लगाने के लिए कन्याकुमार पहुंचे हैं. कल देर शाम से विवेकानंद रॉक मेमोरियल में मेडिटेशन कर रहे हैं. पीएम मोदी की ध्यान साधना कल शाम तक जारी रहेगी
शुरु हुई पीएम मोदी की 45 घंटे की ध्यान साधना
चुनाव के आखिरी चरण से पूर्व पीएम मोदी कन्याकुमारी में ध्यानसाधना करने पहुंचे हैं. कन्याकुमारी पहुंचने के बाद उन्होंने भगवती अम्मन मंदिर में पूजा-अर्चना की. साधना के समय की अगर बात की जाए तो यह साधना 1 जून तक चलने वाली है. इस दिन देशभर में आखिरी चरण का मतदान होना है. वहीं पीएम ने रॉक मेमोरियल ( Vivekananda Rock Memorial) पहुंचने के बाद उन्होंने 'ध्यान मंडपम' में अपना ध्यान शुरू किया.
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग से पहले तमिलनाडु के कन्याकुमारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साधना में लीन हो चुके हैं. देखें तस्वीरें...#NarendraModi #PMModi #Meditation #India #Elections #Voting #LokSabhaElections #News #Trending #LatestUpdates #Viral #Bharat24… pic.twitter.com/12FZnW8Vzb
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) May 31, 2024
45 घंटो तक पीएम का कैसा रहेगा दिन
अब ऐसे में अगर आपके मन भी यह सवाल उठ रहा है कि आखिर इन 45 घंटों में पीएम मोदी का दिनचर्या कैसा होने वाला है. आइए आपको बताते हैं. मिली जानकारी के अनुसार इन 45 घंटों में पीएम सिर्फ तरह आहार लेंगे. इस दौरान वह सिर्फ नारियल पानी, अंगूर का जूस का ही सेवन करने वाले हैं. वहीं इस ध्यान साधना के दौरान पीएम मौनव्रत का भी पालन करने वाले हैं. वहीं, वो ध्यान कक्ष से बाहर नहीं आएंगे.
#WATCH | Tamil Nadu | PM Narendra Modi meditates at the Vivekananda Rock Memorial in Kanniyakumari, where Swami Vivekananda did meditation. He will meditate here till 1st June. pic.twitter.com/cnx4zpGv5z
— ANI (@ANI) May 31, 2024
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
इस साधना में लीन हुए पीएम मोदी के आस-पास की सुरक्षा कओ और भी अधिक मजबूत कर दिया गया है. इस संबंध में उनके प्रवार के दौरान दो हजार पुलिसकर्मी तैनात रहने वाले हैं. इसके साथ ही भारतीय तटरक्षक बल और भारतीय नौसेना भी कड़ी निगरानी रखेगी. आपको बता दें कि पीएम मोदी इस स्मारक में पहली बार ठहरने वाले हैं. यह स्मारक स्वामी विवेकानवंद जी को श्रद्धांजलि स्वरुप निर्मित किया गया था. वहीं समुद्र के बीचों बीच स्थित है यह स्मारक.
यह भी पढ़े: Ahilyabai Holkar Jayanti: महिलाओं के कर्तृत्व की क्षमता की प्रतीक हैं पुण्यश्लोक देवी अहिल्याबाई होलकर