विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को आंध्र प्रदेश में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखी. प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम के पास पुदीमदका में अत्याधुनिक एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ग्रीन हाइड्रोजन हब परियोजना की आधारशिला रखी, जो राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के तहत पहला ग्रीन हाइड्रोजन हब है.
परियोजना में लगभग 1,85,000 करोड़ रुपये का निवेश
इस परियोजना में लगभग 1,85,000 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है. इसमें 20 गीगावॉट अक्षय ऊर्जा क्षमताओं में निवेश शामिल होगा, जिससे यह भारत की सबसे बड़ी एकीकृत हरित हाइड्रोजन उत्पादन सुविधाओं में से एक बन जाएगी, जिसमें 1500 टीपीडी ग्रीन हाइड्रोजन और 7500 टीपीडी ग्रीन हाइड्रोजन डेरिवेटिव्स का उत्पादन करने की क्षमता होगी. इसमें ग्रीन मेथनॉल, ग्रीन यूरिया और सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल शामिल हैं, जो मुख्य रूप से निर्यात बाजार को टारगेट करते हैं. यह परियोजना 2030 तक भारत के गैर-जीवाश्म ऊर्जा क्षमता के 500 गीगावाट के लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण योगदान देगी.
विभिन्न रेलवे और सड़क परियोजनाओं की आधारशिला
प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश में 19,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न रेलवे और सड़क परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया, आधारशिला रखी और उद्घाटन किया, जिसमें विशाखापत्तनम में दक्षिण तट रेलवे मुख्यालय की आधारशिला रखना और विभिन्न अन्य परियोजनाएं शामिल हैं. इन परियोजनाओं से भीड़भाड़ कम होगी, संपर्क में सुधार होगा और क्षेत्रीय सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा.
सुलभ और किफायती स्वास्थ्य सेवा के अपने दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री ने अनकापल्ली जिले के नक्कापल्ली में बल्क ड्रग पार्क की नींव रखी. बल्क ड्रग पार्क हजारों नौकरियों का सृजन करेगा और विशाखापत्तनम-चेन्नई औद्योगिक गलियारे (वीसीआईसी) और विशाखापत्तनम-काकीनाडा पेट्रोलियम, रासायनिक और पेट्रोकेमिकल निवेश क्षेत्र के निकट होने के कारण आर्थिक विकास को गति देने में मदद करेगा.
ये भी पढ़ेंः HMPV मामले में आई बड़ी जानकारी, इन लोगों के लिए ज्यादा खतरनाक है वायरस; जानिए टेस्ट कराने में कितने रुपये लगेंगे