PM Modi Lal Quila Speech
नई दिल्लीः देशभर में आज स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ धूम-धाम से मनाई जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर लाल किले की प्राचीर से देशभर को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस दौरान कई मुद्दों पर बात की है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास के मंत्र को साकार कर रही है.
सबका साथ सबका विकास मंत्र पर कर रहे काम
PM मोदी ने इस दौरान कहा कि हमें हर सेक्टर में नया पन लाने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि हमने मध्यवर्गीय परिवार के क्वॉलिटी ऑफ लाइफ के सपने को साकार किया है. मोदी ने कहा कि उनकी निजी जिंदगी में सरकार का दखल कम हो इसकी भी व्यवस्था की जा रही है. ऐसा इसलिए क्योंकी हम छोटी जरूरतों पर ध्यान देते हैं.
गैस,बिजली, पानी और इलाज करा रहे मुहैया
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार हर छोटी बातों का ख्याल रखती है. मोदी बोले कि गरीब मां को केवल आंसू पीकर गुजारा ना करना पड़े, इसके लिए हमने बिजली, पानी, गैस और इलाज मुहया करा रहे हैं. इसी के साथ हम सबका साथ और सबका विकास मंत्र को साकार कर रहे हैं.
हर सेक्टर में लाना होगा नयापन
उन्होंने कहा कि हमें हर सेक्टर में नयापन लाना होगा. इसके लिए हमें टेक्नोलॉजी को जोड़ने की जरुरत है. यह संभव भी हो पा रहा है सिर्फ नई नीतियों के कारण. पूरे समार्थ्य के साथ चल पड़ें, निकल पड़ें, खिल उठे है हम. सपनों को पाकर रहे, सिद्धि को निकट देखें इसे आत्मसात करें इस दिशा में चलना है. मोदी ने कहा कि मैं जमीनी स्तर की बात कर रहा हूं, हमारी 10 करोड़ बहनें विमेंस सेल्फ ग्रुप से जुड़ी हैं. महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रही हैं। वो परिवार के निर्णय की भागीदार बन रही हैं. हमारे CEO दुनियाभर में नाम कमा रहे हैं, तो दूसरी ओर एक करोड़ बहनें लखपति दीदी बनती हैं.
यह भी पढ़े: पीएम मोदी ने ध्वजारोहण कर लगातार 11वीं बार देश को किया संबोधित, पढ़ें पीएम के भाषण की खास बातें