कानून व्यवस्था और समाजवादी पार्टी का छत्तीस का आंकड़ा है, मिर्जापुर में सपा पर बरसे PM Modi

    PM Modi In Mirzapur: पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यानाथ आज मिर्जापुर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे हैं. इस दौरान पीएम ने इंडिया अलांयस और विपक्ष पर तीखा वार किया है.

    कानून व्यवस्था और समाजवादी पार्टी का छत्तीस का आंकड़ा है, मिर्जापुर में सपा पर बरसे PM Modi
    मिर्जापुर में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी- फोटोः बीजेपी

    PM Modi In Mirzapur

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज उत्तर प्रदेश दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने मिरजापुर में रॉबर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र में जनता को संबोधित किया. सीएम योगी के साथ इस दौरान पीएम मोदी भी मौजूद रहे. जनसभा को संबोधित करने के दौरान सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधा.

    6 चरण के मतदान संपन्न

    लोकसभा चुनाव 2024 अब तक 6 चरण के मतदान संपन्न हो चुके हैं. वहीं अब सांतवे और आखिरी चरण का इंतजार किया जा रहा है. पीएम मोदी ने बिहार में हुई जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 6 चरणों के मतदान ने ही देश में तीसरी बार भाजपा सरकार का आना पक्का कर दिया है.

    नेक नीयत, नेक नीतियां और राष्ट्रनिष्ठा

    पीएम ने कहा कि भारत ने तीसरी बार मोदी सरकार बनाने का मन क्यों बनाया है. इसका सीधा कारण है. उन्होंने कहा कि इसका कारण नेक नीयत, नेक नीतियां और राष्ट्रनिष्ठा. पीएम ने सभा में इंडिया अलायंस पर भी निशाना साधा.

    घोर सांप्रादायिक इंडिया गठबंधन

    अपनी रैली में पीएम ने इंडिया अलायंस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश इन्हें अच्छी तरह जान गया है. यह लोग घोर सांप्रादायिक हैं. ये लोग घोर जातिवादी हैं. ये लोग घोर परिवारवादी हैं. जब भी इनकी सरकार बनती है, ये लोग इसी आधार पर फैसला लेते हैं.

    अखिलेश यादव पर बरसे पीएम

    उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर पीएम ने तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था और समाजवादी पार्टी का छत्तीस का आंकड़ा है. पीएम ने कहा कि इनके राज में जो आतंकी पकड़े जाते थे उनको भी यह समाजवादी पार्टी वाले छोड़ देते थे.

    सपा कर देती थी सस्पेंड

    पीएम ने कहा कि अखिलेश यादव की जो अधिकारी बात नहीं मानता था उसे यह सपा वाले सस्पेंड कर देती थी. इन्होंने पूरे यूपी को, पूर्वांचल को माफिया का सुरक्षित ठिकाना बना दिया था. जीवन हो या जमीन, कब छिन जाए कोई नहीं जानता था और सपा सरकार में माफिया को भी वोटबैंक के हिसाब से देखा जाता था.

    यह भी पढ़े: यह घटना हृदयविदारक है, दिल्ली अस्पताल में लगी आग पर CM केजरीवाल का बयान

    भारत