यह घटना हृदयविदारक है, दिल्ली अस्पताल में लगी आग पर CM केजरीवाल का बयान

    Delhi Hospital Fire: शनिवार को दिल्ली स्थित विवेक विहार में नवजात शिशुओं के अस्पताल में आग लगी. इस हादसे में 6 बच्चों की मौत की जानकारी सामने आई है.साथ ही एक बच्चे की हालत काफी गंभीर है. फिलहाल गंभीर बच्चे का इलाज दूसरे अस्पताल में जारी है.

    यह घटना हृदयविदारक है, दिल्ली अस्पताल में लगी आग पर CM केजरीवाल का बयान
    दिल्ली अस्पताल में लगी आग पर CM केजरीवाल का बयान- Photo: ANI

    Delhi Hospital Fire

    नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में शनिवार देर रात को विवेक विहार में शिशु अस्पताल में भीषण आग लगने से छह शिशुओं के मौत की जानकारी सामने आई है. आपको बता दें कि इस घटना में अब तक रेस्क्यू टीम की ओर से 12 नवजात शिशुओं को रेस्क्यू किया गया था. जिसमें 6 की इलाज के दौरान मौत हो गई.

    दमकल विभाग ने दी जानकारी

    इस मामल में अग्निशमन विभाग के अधिकारियों की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे से अब तक 12 बच्चों को बचाया गया था. इनमें छह बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं एक इस समय वेंटिलेटर पर हैं. बाकी पांच बच्चें अन्य अस्पताल में भर्ती है. बचाए गए नवजात शिशुओं को पूर्वी दिल्ली एडवांस एनआईसीयू अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है.

    सीएम केजरीवाल ने दी प्रतिक्रिया

    वहीं इस घटना पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए सीएम ने लिका कि बच्चों के अस्पताल में आग की ये घटना हृदयविदारक है. इस हादसे में जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खोया उनके साथ हम सब खड़े हैं. घटनास्थल पर सरकार और प्रशासन के अधिकारी घायलों को इलाज मुहैया करवाने में लगे हुए हैं. घटना के कारणों की जाँच की जा रही है और जो भी इस लापरवाही का ज़िम्मेदार होगा वो बख्शा नहीं जाएगा.

    सौरभ भारद्वाज ने दिया बयान

    दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सौरव भारद्वाज ने भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने लिखा कि  इस दुख की घड़ी में सहानुभूति के सारे शब्द कम हैं. मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. पूरी जाँच की जाएगी.

    यह भी पढ़े:

    भारत