ऑस्ट्रिया में PM Modi बोले दोनों देश आतंकवाद के खिलाफ, इसे किसी भी तरह सही नहीं ठहराया जा सकता

    PM Modi In Austria: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वियना में ऑस्ट्रयाई चांसलर कार्ल नेहमर के साथ हुई बातचीत को लेकर कहा कि  मेरे और चांसलर नेहमर के बीच बहुत सार्थक बातचीत हुई. हमने आपसी सहयोग को और मजबूत करने के लिए नई संभावनाओं की पहचान की है.

    ऑस्ट्रिया में PM Modi बोले दोनों देश आतंकवाद के खिलाफ, इसे किसी भी तरह सही नहीं ठहराया जा सकता
    ऑस्ट्रिया में PM Modi बोले दोनों देश आतंकवाद के खिलाफ, इसे किसी भी तरह सही नहीं ठहराया जा सकता- फोटो: @BJP4India

    वियना (ऑस्ट्रिया):  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल के बाद विदेशी दौरे पर पहुंचे हैं. मंगलवार को रूस दौरे के बाद आज ऑस्ट्रिया में पीएम मोदी पहुंचे.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वियना में संघीय चांसलरी में ऑस्ट्रियाई चांसलर कार्ल नेहमर के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की.  बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा और अन्य अधिकारी मौजूद थे.

    मेरे और चांसलर नेहमर के बीच बहुत सार्थक बातचीत हुई

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वियना में ऑस्ट्रयाई चांसलर कार्ल नेहमर के साथ हुई बातचीत को लेकर कहा कि  मेरे और चांसलर नेहमर के बीच बहुत सार्थक बातचीत हुई. हमने आपसी सहयोग को और मजबूत करने के लिए नई संभावनाओं की पहचान की है. हमने निर्णय लिया है कि संबंधों को Strategic दिशा प्रदान की जाएगी.पीएम ने कहा कि मेरी ये यात्रा ऐतिहासिक भी है और विशेष भी है. 41 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने ऑस्ट्रिया का दौरा किया है. ये भी सुखद संयोग है कि ये यात्रा उस समय हो रही है, जब हमारे आपसी संबंधों के 75 साल पूरे हुए हैं.

    यह समय युद्ध का नहीं है 

    पीएम ने कहा कि मैंने और चांसलर नेहमर ने विश्व में चल रहे विवादों (चाहे यूक्रेन में संघर्ष हो या पश्चिम एशिया की स्थिति) पर विस्तार से बात की है. मैंने पहले भी कहा है कि यह युद्ध का समय नहीं है.हम दोनों आतंकवाद की कठोर निंदा करते हैं. हम सहमत हैं कि ये किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है.इसको किसी तरह भी justify नहीं किया जा सकता. हम संयुक्त राष्ट्र संघ और अन्य अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं में रिफॉर्म के लिए सहमत हैं, ताकि उन्हें समकालीन और effective बनाया जाए.

    यह भी पढ़े: PM Modi ने ऑस्ट्रिया में कलाकारों के पेश किए 'वंदे मातरम' वीडियो को किया साझा, म्यूजिक कल्चर को सराहा
     

    भारत