'टारगेट, समय और तरीका सेना तय करे..', पीएम मोदी ने आर्मी को दी खुली छूट, बुरी तरह घबराया पाकिस्तान

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आतंक के खात्मे के लिए सेना को खुली छूट दे दी है. उन्होंने कहा कि टारगेट, समय और तरीका सेना तय करे. बता दें कि आज पीएम आवास पर एक अहम बैठक हुई.

    pm modi gives free hand to army army to decide method target and time to avenge terror attack
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- ANI

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आतंक के खात्मे के लिए सेना को खुली छूट दे दी है. उन्होंने कहा कि टारगेट, समय और तरीका सेना तय करे. बता दें कि आज पीएम आवास पर एक अहम बैठक हुई. इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद रहे. पीएम आवास पर 45 मिनट चली इस बैठक में निर्णायक कार्रवाई के लिए विस्तार से चर्चा हुई. 

    पीएम मोदी ने दिया ऑर्डर

    पीएम मोदी ने आज के हाईलेवल मीटिंग के बाद कहा कि, 'मुझे अपनी सेना पर पूरा भरोसा है, पाकिस्तान को सेना अपने हिसाब से जवाब दे. पाकिस्तान पर फैसला लेने के लिए सेना आजाद है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा दृढ़ राष्ट्रीय संकल्प है. पीएम ने भारतीय सैन्य बलों की पेशेवर क्षमताओं में पूर्ण विश्वास व्यक्त किया और कहा कि हमारी जवाबी कार्रवाई का तरीका क्या हो, इसके टार्गेट्स कौनसे हों, और इसका समय क्या हो, इस प्रकार के ऑपरेशनल निर्णय लेने के लिए सैन्य बलों को खुली छूट है.'

    गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी. घटना के चश्मदीदों ने बताया कि आतंकियों ने पर्यटकों का धर्म पूछ-पूछकर गोलियां चलाई थीं.

    एक्शन मोड में भारत

    इस हमले के बाद से भारत सरकार ने पाकिस्कतान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है. सेना को ऑपरेशनल रेडीनेस मोड में रखा गया है. ड्रोन निगरानी, सैटेलाइट इमेजरी, और इंटरसेप्टेड कम्युनिकेशन से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में गतिविधियों पर बारीकी नजर रखी जा रही है. सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर सभी विकल्पों पर विचार जारी है.

    ये भी पढ़ें: आतंक के खात्मे का प्लान तैयार! पीएम आवास पर हुई हाई लेवल मीटिंग, रक्षा मंत्री, NSA के साथ तीनों सेनाओं के प्रमुख रहे मौजूद