ब्रिटेन में भी गूंजा 'एक पेड़ मां के नाम', PM मोदी ने किंग चार्ल्स को गिफ्ट में क्या दिया?

    PM Modi Britain Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ब्रिटेन दौरा न केवल राजनीतिक और आर्थिक समझौतों के लिहाज से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि इस दौरान उन्होंने सांस्कृतिक और पर्यावरणीय रिश्तों को भी नई ऊंचाई दी.

    PM Modi Gift sonoma dove a tree in uk under ek ped maa ke naam
    Image Source: Social Media

    PM Modi Britain Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ब्रिटेन दौरा न केवल राजनीतिक और आर्थिक समझौतों के लिहाज से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि इस दौरान उन्होंने सांस्कृतिक और पर्यावरणीय रिश्तों को भी नई ऊंचाई दी. गुरुवार को पीएम मोदी ने पूर्वी इंग्लैंड के नॉरफ़ॉक स्थित सैंड्रिंघम एस्टेट में ब्रिटेन के राजा किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात की. इस विशेष भेंट में प्रधानमंत्री ने एक ऐसा तोहफा दिया, जो प्रकृति से जुड़े होने के साथ-साथ भावनात्मक रूप से भी बेहद अर्थपूर्ण था.

    प्रधानमंत्री मोदी ने किंग चार्ल्स को जो पौधा भेंट किया, वह उनके पर्यावरण अभियान "एक पेड़ मां के नाम" का हिस्सा है. इस अभियान का उद्देश्य लोगों को अपनी मां के सम्मान में एक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करना है. रॉयल फैमिली की ओर से एक्स (पूर्व ट्विटर) पर साझा किए गए संदेश में बताया गया कि यह पौधा शरद ऋतु के दौरान सैंड्रिंघम एस्टेट में रोपा जाएगा.

    कैसा है यह पौधा? जानिए इसकी खासियत

    प्रधानमंत्री द्वारा भेंट किया गया पौधा डेविडिया इनवोलुक्रेटा 'सोनोमा' प्रजाति का है, जिसे आम भाषा में सोनोमा डव ट्री कहा जाता है. यह एक दुर्लभ और आकर्षक सजावटी वृक्ष है, जिसकी खास बात यह है कि यह अन्य डेविडिया प्रजातियों की तुलना में जल्दी फूल देने लगता है. जहां सामान्य डेविडिया इनवोलुक्रेटा पौधों को फूल आने में 10 से 20 साल लगते हैं, वहीं सोनोमा प्रजाति मात्र 2-3 वर्षों में ही खिल उठती है. अपने सफेद, पंखुड़ीनुमा ब्रैक्ट्स के कारण यह वृक्ष 'डव ट्री' या 'हैंडकेर्चीफ ट्री' नाम से भी जाना जाता है.

    प्रकृति के ज़रिए रिश्तों में नई ऊष्मा

    यह पौधा केवल एक उपहार नहीं था, बल्कि भारत-ब्रिटेन संबंधों में साझा मूल्यों — विशेष रूप से प्रकृति, सतत विकास और पारिवारिक भावना — को दर्शाने का एक प्रतीक था. पीएम मोदी द्वारा इस तरह का पर्यावरणीय तोहफा देना यह संकेत देता है कि भारत वैश्विक मंच पर पर्यावरण संरक्षण जैसे गंभीर मुद्दों को केवल नीति तक सीमित नहीं रख रहा, बल्कि व्यक्तिगत स्तर पर भी नेतृत्व कर रहा है.

    यह भी पढ़ें: PM Modi UK Visit: स्टार्मर के साथ PM मोदी ने ली चाय की चुस्की, आंतकवाद से लेकर कई मुद्दों पर की चर्चा