राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले पीएम मोदी, मंत्रिपरिषद के साथ सौंपा अपना इस्तीफा

    PM Modi Resign: PM Modi 5 जून बुधवार को राष्ट्रपति भवन पहुंचे है. आपको बता दें कि पीएम मोदी राष्ट्रपति को 17 वीं लोकसभा भंग करने की अनुशंसा पत्र सौपेंगे साथ ही  को अपना इस्तीफा सौंपा

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले पीएम मोदी, मंत्रिपरिषद के साथ सौंपा अपना इस्तीफा
    PM Modi Resign: Photo: ANI

    PM Modi Resign: 

    PM Modi 5 जून बुधवार को राष्ट्रपति भवन पहुंचे है. आपको बता दें कि पीएम मोदी राष्ट्रपति को 17 वीं लोकसभा भंग करने की अनुशंसा पत्र सौपेंगे साथ ही  को अपना इस्तीफा सौंपा. राष्ट्रपति ने इसे स्वीकार कर लिया है और उन्हें कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने रहने को कहा है. पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू की मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें वह इस्तीफा सौंपते हुए नजर आ रहे हैं.  पीएम मोदी दिल्ली में एनडीए की होने वाली बैठक से पहले राष्ट्रपति मुर्मू को इस्तीफा सौंपा है.

    सत्ता में आना हो सकता मुश्किल

    सियासी गलियारों में इस समय हलचल काफी तेज है. ऐसा इसलिए क्योंकी बीजेपी को मिली 294 सीटों पर बहुमत हासिल नहीं हुआ है. . इस वजह से राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही है कि कहीं एनडीए के सहयोगी दल उसे छोड़कर नहीं चले जाएं. अगर ऐसा हुआ तो एक बार फिर सत्ता में आना भाजपा के लिए मुश्किल हो सकता है. इस समय इनमें सबसे अधिक चर्च टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हो रही है. फिलहाल आधिकारिक तौर पर बयान सामने नहीं आया कि आखिर दोनों ही दल किस पार्टी के साथ आने वाले हैं. इसी कारण सस्पेंस अभी भी बरकरार है.

    blockquote class="twitter-tweet">

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद के साथ अपना इस्तीफा सौंप दिया। राष्ट्रपति ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया और प्रधानमंत्री तथा केंद्रीय मंत्रिपरिषद से नई सरकार बनने तक पद पर बने रहने का अनुरोध… pic.twitter.com/qAklNw7mxf

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2024

    एनडीए और इंडिया गठबंधन की बैठक आज

    इसी कड़ी में आज इंडिया गठबंधन और एनडीए दल की बैठक होने वैली है. एनडीए की बैठक में सभी सहयोगी दलों के नेता दिल्ली पहुंच रहे हैं. इनमें नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू का नाम भी शामिल है. फिलहाल नीतीश कुमार दिल्ली पहुंच चुके हैं. इस बैठक में सरकार बनाने और आगे की रणनीति की बैठक पर चर्चा होने वाली है. बीजेपी और विपक्षी इंडिया गठबंधन दल दोनों की ओर से ऐसे बयान सामने आ रहे हैं कि वह सरकार बनाने जा रहे हैं. हालांकि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं कि आखिर सत्ता में एक बार फिर किसकी वापसी होगी. लेकिन बीजेपी ने इसी के लिए तैयारियां भी शुरु कर दी है. 7 जून को संसद भवन में एनडीए के सभी सांसदों की बैठक बुलाई गई है. साथ ही सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार 8 जून को पीएम मोदी के शपथ समारोह की तैयारियां भी शुरु की जा चुकी है.

    यह भी पढ़े: एक ही फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हुए नितिश कुमार और तेजस्वी यादव

    भारत