एक ही फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हुए नितिश कुमार और तेजस्वी यादव

    INDIA Alliance Meeting:चुनावी नतीजों में बीजेपी को जीत हासिल हुई है. वहीं गठबंधन दल की इस बैठक में फैसला होगा कि विपक्ष में बैठेगा या फिर सरकार बनाने पर जोर देगा. बता दें कि गठबंधन दल की बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर होने वाली है.

    एक ही फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हुए नितिश कुमार और तेजस्वी यादव
    तेजस्वी यादव और नीतिश कुमारः फोटोः एएनआई

    INDIA  Alliance Meeting

    नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2024 नतीजे सामने आने के बाद अब अगली रणनीति तैयार करने में INDIA गठबंधन जुड़ गया है. इस बार के चुनाव में विपक्षी दलों ने काफी अच्छा प्रदर्शन  दिखाया. इसी क्रम में आगे की रणनीति तय करने के लिए गठबंधन दल की आज बैठक होने वाली है.

    बैठक में क्या कुछ होगा फैसला

    चुनावी नतीजों में बीजेपी को जीत हासिल हुई है. वहीं गठबंधन दल की इस बैठक में फैसला होगा कि विपक्ष में बैठेगा या फिर सरकार बनाने पर जोर देगा. बता दें कि गठबंधन दल की बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर होने वाली है. मंगलवार को जारी हुए नतीजों के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हम आगे की रणनीति मीटिंग के बाद ही बताएंगे। अगर पूरी स्ट्रैटजी अभी बता दी, तो मोदी जी होशियार हो जाएंगे. वहीं, राहुल गांधी ने भी कहा था कि विपक्ष में बैठने या सरकार बनाने का फैसला मीटिंग में ही होगा.

    पार्टी को चाहिए समर्थन

    नतीजों में गठबंधन पार्टी को 233 सीटें प्राप्त हुई. ऐसे में सरकार बनाने के लिए गठबंधन दल के पास कुल 272 सांसदों के समर्थन होना जरुरी है. ऐसे में बहुमत के लिए उसे मौजूदा सीट शेयरिंग से बाहर भी पार्टनर खोजने होंगे. ऐसी कई जानकारी सामने आई जिसे लेकर कहा जा रहा है कि विपक्षी नेता TDP से सीधे संपर्क बनाए हुए है. अब ऐसे में देखना यह होगा कि क्या TDP और JDU अपना समर्थन गठबंधन को देने के लिए तैयार होती है, या फिर नहीं.

    बिहार से रवाना हुआ तेजस्वी यादव

    आपको बता दें कि गठबंधन दल की इस बैठक में शामिल होने के लिए तमाम विपक्षी दल के नेता रवाना हो रहे हैं. इनमें बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सुबह 11 बजे पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए. इस दौरान एक बात काफी दिलचस्प देखने को मिली. जिस फ्लाइट में तेजस्वी यादव सवार होकर दिल्ली के लिए रवाना हुए. उस फ्लाइट में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे. तेजस्वी INDIA ब्लॉक की बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे हैं. यह बैठक शाम 6 बजे होगी. फ्लाइट में नीतीश और तेजस्वी का आमना-सामना हुआ.दोनों ने एक-दूसरे को नमस्कार किया.

    यह भी पढ़े: चुनाव नतीजें सामने आने के बाद बोलीं मायावती, भीषण गर्मी के कारण चुनाव हुआ प्रभावित

    भारत