PM Modi Full Speech Jharkhand: पीएम मोदी ने दी झारखंड को करोड़ों की सौगात

    PM Modi Full Speech Jharkhand PM Modi has gifted Jharkhand to crores

    हजारीबाग (झारखंड) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार दोपहर झारखंड के हजारीबाग में 83,300 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और शुभारंभ किया.

    यह दौरा 17 दिनों में दूसरी बार है जब प्रधानमंत्री मोदी झारखंड में होंगे, इससे पहले वे 15 सितंबर को जमशेदपुर आए थे.

    इन परियोजनाओं को आदिवासी समाज के कल्याण, विकास के लिए बताया

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के आधिकारिक हैंडल पर पोस्ट किया, "आज एक बार फिर मुझे झारखंड की विकास यात्रा में भागीदार बनने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है. मैं कुछ दिन पहले जमशेदपुर आया था. जमशेदपुर से मैंने झारखंड के लिए सैकड़ों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया."

    पोस्ट में कहा गया है, "पीएम आवास योजना के तहत झारखंड के हजारों गरीबों को अपना पक्का घर मिला है. और अब, कुछ ही दिनों के भीतर, झारखंड में आज 80 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है. ये योजनाएं आदिवासी समाज के कल्याण और उत्थान से जुड़ी हैं."

    भारत