पांच देशों की यात्रा के बाद भारत लौटे पीएम मोदी, जानें इस दौरे में क्या कुछ हुआ खास?

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक महत्वपूर्ण आठ दिवसीय विदेश दौरे के बाद गुरुवार सुबह स्वदेश लौट आए. इस यात्रा के दौरान उन्होंने घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया का दौरा किया.

    PM Modi Brazil Visit came india eight day tour know why important
    Image Source: ANI

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक महत्वपूर्ण आठ दिवसीय विदेश दौरे के बाद गुरुवार सुबह स्वदेश लौट आए. इस यात्रा के दौरान उन्होंने घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया का दौरा किया. इस बहुप्रतीक्षित दौरे में द्विपक्षीय रिश्तों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के साथ-साथ वैश्विक मुद्दों पर बहुपक्षीय वार्ताएं भी हुईं. सबसे खास बात यह रही कि तीन देशों ने पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा.

    घाना से हुई शुरुआत, मिला शीर्ष नागरिक सम्मान

    2 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी की विदेश यात्रा की शुरुआत घाना से हुई. यहां उन्होंने घाना की संसद को संबोधित किया और भारत-घाना सहयोग को गहरा करने पर बल दिया. इस अवसर पर उन्हें ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया गया. यह सम्मान किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री को पहली बार दिया गया है.

    त्रिनिदाद और टोबैगो के साथ रणनीतिक साझेदारी को बल

    घाना के बाद पीएम मोदी की यात्रा त्रिनिदाद और टोबैगो की ओर बढ़ी, जहां उन्होंने राष्ट्रपति क्रिस्टीन कंगालू और प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर से मुलाकात की. भारत और त्रिनिदाद के बीच छह अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए, जिनमें बुनियादी ढांचा, रक्षा, फार्मा और तकनीक जैसे क्षेत्र शामिल हैं. इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी को 'ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो' से भी नवाजा गया.

    अर्जेंटीना में राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ पर गर्मजोशी

    तीसरे पड़ाव में पीएम मोदी अर्जेंटीना पहुंचे, जहां राष्ट्रपति जेवियर माइली ने उनका स्वागत किया. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती को लेकर गहन चर्चा की. प्रधानमंत्री मोदी ने अर्जेंटीना की संसद और फुटबॉल खिलाड़ियों से भी मुलाकात की. उन्होंने भारत-अर्जेंटीना संबंधों को रणनीतिक साझेदारी में बदलने की दिशा में इसे ऐतिहासिक अवसर बताया.

    ब्रिक्स सम्मेलन में वैश्विक मुद्दों पर रखा भारत का पक्ष

    ब्राजील में हुए 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पीएम मोदी रियो डी जेनेरियो पहुंचे. अपने संबोधन में उन्होंने आतंकवाद, वैश्विक संस्थाओं की अप्रासंगिकता और साइबर खतरों जैसे विषयों पर भारत का रुख स्पष्ट किया. इसके बाद वे ब्रासीलिया में राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा से मिले. यहां भारत और ब्राजील के बीच विज्ञान, तकनीक, व्यापार और संस्कृति से जुड़े कई समझौतों पर सहमति बनी. ब्राजील ने पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस' से नवाजा.

    नामीबिया में हुई ऐतिहासिक वार्ता, मिला सर्वोच्च सम्मान


    दौरे के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री नामीबिया पहुंचे. राजधानी विंडहोक में राष्ट्रपति डॉ. नेटुम्बो नंदी-नदैतवा के साथ उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई. इस दौरान वाणिज्य, जैव विविधता संरक्षण और ऊर्जा सहयोग जैसे क्षेत्रों में कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए. पीएम मोदी को यहां भी 'ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेल्वित्चिया मिराबिलिस' सम्मान प्रदान किया गया. उन्होंने नामीबिया की संसद को संबोधित करते हुए भारत-नामीबिया संबंधों के भविष्य की दिशा तय करने की बात कही.

    यह भी पढ़ें: कहां कैद है निमिषा प्रिया, कैसे बच सकती है जान? जानिए ब्लड मनी कैसे बनी उसकी जिंदगी की आखिरी उम्मीद