जबसे तीन खानदानों का नाम लिया है, ये बौखलाए हुए हैं, यही जम्मू-कश्मीर की बर्बादी की वजह हैं : PM Modi

    पीएम ने कहा- जम्मू-कश्मीर की अवाम को उनके जायज हक से महरूम रखना ही, इनका सियासी एजेंडा रहा है. इन्होंने राज्य को सिर्फ, तशद्युत यानी डर और इंतशार यानी अराजकता ही दी है. लेकिन अब ये तीन खानदानों के शिकंजे में नहीं रहेगा.

    जबसे तीन खानदानों का नाम लिया है, ये बौखलाए हुए हैं, यही जम्मू-कश्मीर की बर्बादी की वजह हैं : PM Modi
    जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी | Photo- @BJP4India के हैंडल से.

    श्रीनगर/नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीरवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर श्रीनगर में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) को परिवारवादी पार्टी बताते हुए जमकर हमला बोला. उन्होंने राज्य में विकास होने की बात कही.

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, "आज इतनी बड़ी संख्या में आप आए हैं. नौजवानों का ये उत्साह, बुजुर्गों की आंखों में शांति का संदेश और इतनी बड़ी मात्रा में माताएं-बहनें... ये नया कश्मीर है." 

    "हम सबका मकसद जम्मू-कश्मीर की तेज तरक्की है. जम्मू-कश्मीर की तेज तरक्की का जज्बा और बुलंद करने के पैगाम के साथ आज मैं आपके बीच आया हूं. मैं देख रहा हूं कि आज मेरे कश्मीर के भाई-बहन खुशामदीद पीएम कह रहे हैं. मैं तहेदिल से उनका शुक्रिया अदा करता हूं."

    यह भी पढे़ं : सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर कोर्ट ने ED से मांगा जवाब, SC के हालिया फैसले की दी है दलील

    पहली बार दहशतगर्दी के साए के बगैर वोटिंग का रिकॉर्ड टूटा है : पीएम

    प्रधानमंत्री मोदी कल हुए मतदान की बात करते हुए कहा, "जम्मू-कश्मीर में इस वक्त जम्हूरियत का त्यौहार चल रहा है. कल ही यहां 7 जिलों में पहले दौर की वोटिंग हुई. पहली बार दहशतगर्दी के साए के बिना ये वोटिंग हुई है. हम सभी के लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है कि इतनी बड़ी संख्या में लोग वोटिंग के लिए अपने घरों से बाहर निकले."

    "किश्तवाड़ में 80% से ज्यादा वोटिंग, डोडा में 71% से ज्यादा वोटिंग, रामबन में 70% से ज्यादा और कुलगाम में 62% से ज्यादा वोटिंग हुई है. अनेक सीटों पर पिछली बार की वोटिंग के रिकॉर्ड टूट गए हैं. ये नया इतिहास बना है, ये नया इतिहास जम्मू-कश्मीर के लोगों ने रचा है."

    यह भी पढे़ं : 'महादलितों की पूरी बस्ती जलाना अन्याय की डरावनी तस्वीर', बिहार के नवादा की घटना पर बोले राहुल गांधी

    मोदी ने तीन खानदानों को बताया जम्मू-कश्मीर की बर्बादी की वजह 

    मोदी ने कहा, "कुछ दिन पहले जब मैं जम्मू-कश्मीर आया था... तो मैंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर की बर्बादी के लिए तीन खानदान जिम्मेदार हैं. तब से, दिल्ली से लेकर श्रीनगर तक, ये लोग बौखलाए हुए हैं. इन्हें लगता है कि इन पर कोई कैसे सवाल उठा सकता है, इन्हें लगता है कि जैसे-तैसे कुर्सी पर कब्जा जमाना और फिर आप सबको लूटना इनका पैदाइशी हक है."

    "जम्मू-कश्मीर की अवाम को उनके जायज हक से महरूम रखना ही, इनका सियासी एजेंडा रहा है. इन्होंने, जम्मू-कश्मीर को सिर्फ, तशद्युत यानी डर और इंतशार यानी अराजकता ही दी है. लेकिन अब जम्मू-कश्मीर, इन तीन खानदानों के शिकंजे में नहीं रहेगा..."

    जम्मू-कश्मीर को टेरर से दहशतगर्दी से आजाद करना है : पीएम मोदी

    उन्होंने कहा, "जम्मू-कश्मीर को टेरर से, दहशतगर्दी से आजाद कराना, जम्मू-कश्मीर के खिलाफ साजिश करने वाली हर ताकत को हराना, यहां के नौजवानों को, यहीं पर रोजगार के मौके दिलाना, ये मोदी का इरादा है, मोदी का वादा है."

    "हमारी एक और पीढ़ी को मैं इन 3 खानदानों के हाथों तबाह नहीं होने दूंगा. इसलिए यहां अमन की बहाली के लिए मैं पूरी ईमानदारी से जुटा हूं. आज देखिए, पूरे जम्मू-कश्मीर में स्कूल-कॉलेज आराम से चल रहे हैं. बच्चों के हाथ में पेन है, किताबें हैं, लैपटॉप है. आज स्कूलों में आग लगने की खबरें नहीं आती, बल्कि आज यहां नए स्कूल, नए कॉलेज, AIIMS, मेडिकल कॉलेज, IIT बनने की खबरें आ रही हैं."

    यह भी पढे़ं : पाकिस्तान के रक्षामंत्री ने कहा- अनुच्छेद 370 की बहाली पर हमारी और कांग्रेस-NC की राय एक, BJP का निशाना

    भारत