मतदान का एक नया रिकॉर्ड बनाएं, PM Modi और गृह मंत्री अमित शाह ने जनता से की वोट करने की अपील

    Lok Sabha Elections 2024: कुछ ही समय में लोकसभा चुनाव 2024 के 5 चरण की मतदान प्रक्रिया शुरु होने वाली है. उससे पहले पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनता से वोट की अपील करते हुए कहा कि मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं.

    मतदान का एक नया रिकॉर्ड बनाएं, PM Modi और गृह मंत्री अमित शाह ने जनता से की वोट करने की अपील
    पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनता से की वोट की अपीलः फोटोः एएनआई

    Lok Sabha Elections 2024

    नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए मतदान, जिसमें छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) की 49 सीटें शामिल हैं, कुछ नेताओं के चुनावी भाग्य का फैसला करने के लिए तैयार हैं. हाई-प्रोफ़ाइल निर्वाचन क्षेत्र, जिनमें रायबरेली, अमेठी और लखनऊ शामिल हैं. वहीं पीएम मोदी ने भी इस बीच जनता से वोट करने की अपील की है.

    मतदान का एक नया रिकॉर्ड बनाएं

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड बनाएं. महिला और युवा वोटरों से मेरी यह विशेष अपील है कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें.

    लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड बनाएं। महिला और युवा वोटरों से मेरी यह विशेष अपील है कि लोकतंत्र के इस महोत्सव…

    — Narendra Modi (@narendramodi) May 20, 2024

    गृह मंत्री ने भी की जनता से अपील

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जनता से वोट की अपील करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के मतदाता बहनों व भाइयों, आज एक ऐसी सरकार चुनने के लिए ऐतिहासिक मतदान करें, जो सभी वर्गों का कल्याण, सीमा की सुरक्षा, विरासतों के सम्मान के लिए प्रतिबद्ध हो। एक ऐसी व्यवस्था चुनने के लिये मतदान करें, जिसके पास दूरदर्शी नेतृत्व, कार्य करने का ट्रैक रिकॉर्ड और देश का भविष्य सँवारने का विजन हो. विकसित भारत के संकल्प को सिद्ध करने के लिए मतदान अवश्य करें.

    लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के मतदाता बहनों व भाइयों, आज एक ऐसी सरकार चुनने के लिए ऐतिहासिक मतदान करें, जो सभी वर्गों का कल्याण, सीमा की सुरक्षा, विरासतों के सम्मान के लिए प्रतिबद्ध हो। एक ऐसी व्यवस्था चुनने के लिये मतदान करें, जिसके पास दूरदर्शी नेतृत्व, कार्य करने का ट्रैक रिकॉर्ड…

    — Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) May 20, 2024

    किस राज्यों की कितनी सीटों पर होंगे वोट

    49 लोकसभा सीटों में से 14 उत्तर प्रदेश से, 13 महाराष्ट्र से, 7 पश्चिम बंगाल से, 5 बिहार से, 3 झारखंड से, 5 ओडिशा से और एक-एक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख से हैं. पांचवें चरण में विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में प्रमुख मुकाबले होंगे.

    यह दिग्गज होंगे चुनावी मैदान में

    राहुल गांधी, बीजेपी नेता राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, राजीव प्रताप रूडी, पीयूष गोयल, उज्ज्वल निकम, करण भूषण सिंह, एलजेपी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान, जेकेएनसी प्रमुख उमर अब्दुल्ला और राजद नेता रोहिणी आचार्य जैसे नेता चुनावी मैदान में उतरेंगे.

    यह भी पढ़े: Lok Sabha Election 2024: पांचवें फेज का चुनाव कल, 8 राज्यों की 49 लोकसभा सीटों पर होगी वोटिंग

    भारत