Lok Sabha Election 2024: पांचवें फेज का चुनाव कल, 8 राज्यों की 49 लोकसभा सीटों पर होगी वोटिंग

    लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के शुरुआती चार चरणों के लिए मतदान प्रकिया संपन्न हो गई है. अब पांचवे चरण के लिए वोटिंग की प्रकिया 20 मई यानी सोमवार होनी है. चुनाव के पांचवे फेज में देशभर के 49 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग कराई जाएगी.

    Lok Sabha Election 2024 5th Phase Voting
    Lok Sabha Election 2024 5th Phase Voting

    नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के शुरुआती चार चरणों के लिए मतदान प्रकिया संपन्न हो गई है. अब पांचवे चरण के लिए वोटिंग की प्रकिया 20 मई यानी सोमवार होनी है. चुनाव के पांचवे फेज में देशभर के 49 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग कराई जाएगी. कल के बाद दो फेज की छठवें और सातवें फेज की वोटिंग बाकी रहेगी, जो क्रमशः 25 मई और 1 जून को संपन्न होगा. वहीं सभी 543 लोकसभा सीटों के नतीजे एक साथ 4 जून को सामने आएंगे. 

    यह भी पढ़ें- Haryana: कुरुक्षेत्र में ‘विजय संकल्प रैली’ में शामिल हुए BJP अध्यक्ष JP Nadda, कांग्रेस पर साधा निशाना

    164 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होना बाकी 

    बता दें आम चुनाव के शुरुआती 4 चरणों का चुनाव पहले ही होल चुका है. अब तक 379 संसदीय क्षेत्रों के लिए वोट संपन्न हो गया है. 19 अप्रैल को पहले चरण में सबसे अधिक 102 सीटों, 26 अप्रैल को दूसरे चरण के लिए 88 सीटों, तीसरे चरण के लिए 7 मई को 93 सीटों और चौथे फेज के लिए 13 मई को 96 सीटों के लिए मतदान संपन्न हुआ है. अब सिर्फ 164 लोकसभा क्षेत्रों में वोट होना बाकी है. पाचंवे चरण की वोटिंग कल है. छठवें और सातवें चरण के लिए मतदान क्रमशः 25 मई और 2 जून को 58 और 57 सीटों के लिए संपन्न होगा. सभी के नतीजे एक साथ 4 जून को सामने आएंगे. 

    दिल्ली और हरियाणा में छठवें फेज में चुनाव 

    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सभी 7 सीटों के लिए 6वें फेज में वोटिंग होनी है. इसी फेज में बीजेपी शासित हरियाणा के सभी 10 सीटों पर भी चुनाव होगा. वहीं यूपी और बिहार में सभी सातों फेज में चुनाव है. अगर 2019 लोकसभा चुनाव से तुलना करें तो इस बार मतदान प्रतिशत में गिरावट देखी गई है. पिछली बार भी 7 फेज में चुनाव संपन्न हुए थे और इस बार भी चुनाव आयोग द्वारा 7 फेज में ही मतदान कराया जा रहा है.

    यह भी पढ़ें- विभव को AAP द्वारा लाए कानून के अनुसार गिरफ्तार किया गया: मालीवाल मामले पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित

    भारत