सौरभ भारद्वाज और आतिशी को गिरफ्तार करने की बनाई जा रही योजना, चुनावी रैली में केजरीवाल का दावा

    Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली स्थित भजनपुरा में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने यह दावा करते हुए कहा कि यदि आप कमल का बटन दबाएंगे तो मुझे गिरफ्तार कर लिया जाएगा लेकिन अगर आप कांग्रेस का बटन दबाते हैं तो ऐसा नहीं होगा. इसी के साथ उन्होंने यह भी दावा किया कि यह लोग दिल्ली मंत्री आतिशी और स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज को भी गिरफ्तार करने की योजना बना रहे हैं.

    सौरभ भारद्वाज और आतिशी को गिरफ्तार करने की बनाई जा रही योजना, चुनावी रैली में केजरीवाल का दावा
    चुनावी रैली को संबोधित करते हुए दिल्ली सीएम केजरीवाल ने किया दावाः फोटो- एएनआई

    नई दिल्लीः दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल इस समय कथित शराब घोटाला मामले में अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर आए हैं. चुनावी माहौल को देखते हुए CM केजरीवाल भी जमकर प्रचार-प्रसार करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर आवाज उठाते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही इंडिया गठबंधन दल कांग्रेस के पक्ष में समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली स्थित भजनपुरा में रैली को संबोधित किया.

    आप नेताओं की गिरफ्तारी पर उठाए सवाल

    अब तक आम आदमी पार्टी के कई नेताओं को ईडी की ओर से कथित शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं इसी गिरफ्तारी वाले मामले का हावाला देते हुए CM ने प्रधानमंत्री पर सवाल खड़े करते हुए रहा कि क्या लोगों ने प्रधानमंत्री को चुना है या फिर थानेदार को चुना है? इसी दौरान उन्होंने जनता से अपील की कि आप सभी पर निर्भर है.

    आप सब पर निर्भर है गिरफ्तारी

    सीएम केजरीवाल को अंतरिम जमानत चुनावी प्रचार प्रसार के लिए दी गई है. जिसके बाद एक बार फिर उन्हें जेल की हवा चखनी पड़ सकती है. इसपर जनता से अपील करते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होने हैं. अब यह आप लोगों पर निर्भर है. उन्होंने कहा कि अगर आप कमल के लिए वोट करते हैं तो मुझे वापस जेल जाना होगा. लेकिन अगर आप कांग्रेस का चिन्ह चुनते हैं तो मुझे जेल नहीं जाना होगा.

    आतिशी को जेल भेजने की योजना की जा रही तैयार

    आम आदमी पार्टी सासंद स्वाति मालीवाल के साथ हुई कथित मारपीट वाले मामले में अरविंद केजरीवाल के पर्सनल सचिव बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में केजरीवाल ने जनता को संबोधित करने के दौरान कहा कि इन लोगों ने अब तक सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को जेल में डाल दिया. इन्होंने मेरे पूर्व पीए को भी जेल में भेज दिया. इसी दौरान दिल्ली के सीएम ने यह दावा करते हुए कहा कि अब यह लोग स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज और मंत्री आतिशी को भी जेल में डालने की योजना बना रहे हैं.

    यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024 के बीच Bharat 24 पर PM Modi का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

    भारत